/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/07/22-SC.jpg)
दिल्ली में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीमकोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। दिल्ली के बिगड़ते हालात को देखते हुए कोर्ट ने EPCA (इंवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी) का गठन किया था। EPCA ने कहा है कि दिल्ली में बेहद खराब स्थिति है।
इससे पहले दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। फिलहाल दिल्ली सरकार ने कहा कि उन्हें EPCA की रिपोर्ट शनिवार को ही मिली है जिसकी वो जांच कर रहे है।
देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के बद से ही इतनी धुंध फैली है कि शहर गैस चेंबर में बदल गया है। दिवाली के 7 दिन वाद सोमवार को भी धुंध फैली हुआ है। इस हालात से निपटने के लिए उचित उपाय किए जा रहें हैं। दिल्ली के सभी स्कूलों को बुधवार तक बंद रखने केआदेश दिए है। पिछले 17 सालों की में दिल्ली सबसे खराब हालात से जूझ रहा है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) मेयर संजीव नैयर ने कहा "हमने 9 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है और स्थिति का आकलन कर रहे हैं। आकलन करने के बाद आगे आदेश जारी किया जाएगा। दक्षिण दिल्ली नगर निगम मेयर श्याम शर्मा ने कहा ' सभी एसडीएमसी स्कूल प्रदूषण और धुंध के कारण 12 नवंबर तक बंद रहेगा।
और पढ़ें: दिल्ली में स्कूल बंद...कंस्ट्रक्शन-जेनरेटर पर रोक, कृत्रिम बारिश पर होगा विचार
इस हालात पर काबू करने के लिए सरकारी ने आदेश दिया था कि कहीं भी खुले में कुड़ा या फसल को न जलाया जाए। लेकिन इस आदेश का जमकर उल्लंघन हो रहा है। गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में कुड़ा जलाया जा रहा है।
#BreakingNews सरकारी आदेश के बावजूद #GhazipurDumpingGround में जलाया जा रहा है कूड़ा #DelhiPollution@ArvindKejriwalpic.twitter.com/5uYjDhr3b6
— News State (@NewsStateHindi) November 7, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धुंध से निपटने के तरीके पता लगाने रविवार को एक आपातकालीन कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। उन्होंने कंस्ट्रक्शन पर कुछ दिन के लिए रोक लगाई।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us