Advertisment

दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के बद से ही इतनी धुंध फैली है कि शहर गैस चेंबर में बदल गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
Advertisment

दिल्ली में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीमकोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। दिल्ली के बिगड़ते हालात को देखते हुए कोर्ट ने EPCA (इंवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी) का गठन किया था। EPCA ने कहा है कि दिल्ली में बेहद खराब स्थिति है।

इससे पहले दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। फिलहाल दिल्ली सरकार ने कहा कि उन्हें EPCA की रिपोर्ट शनिवार को ही मिली है जिसकी वो जांच कर रहे है।

देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के बद से ही इतनी धुंध फैली है कि शहर गैस चेंबर में बदल गया है। दिवाली के 7 दिन वाद सोमवार को भी धुंध फैली हुआ है। इस हालात से निपटने के लिए उचित उपाय किए जा रहें हैं। दिल्ली के सभी स्कूलों को बुधवार तक बंद रखने केआदेश दिए है। पिछले 17 सालों की में दिल्ली सबसे खराब हालात से जूझ रहा है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) मेयर संजीव नैयर ने कहा "हमने 9 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है और स्थिति का आकलन कर रहे हैं। आकलन करने के बाद आगे आदेश जारी किया जाएगा। दक्षिण दिल्ली नगर निगम मेयर श्याम शर्मा ने कहा ' सभी एसडीएमसी स्कूल प्रदूषण और धुंध के कारण 12 नवंबर तक बंद रहेगा।

और पढ़ें: दिल्ली में स्कूल बंद...कंस्ट्रक्शन-जेनरेटर पर रोक, कृत्रिम बारिश पर होगा विचार

इस हालात पर काबू करने के लिए सरकारी ने आदेश दिया था कि कहीं भी खुले में कुड़ा या फसल को न जलाया जाए। लेकिन इस आदेश का जमकर उल्लंघन हो रहा है। गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में कुड़ा जलाया जा रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धुंध से निपटने के तरीके पता लगाने रविवार को एक आपातकालीन कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। उन्होंने कंस्ट्रक्शन पर कुछ दिन के लिए रोक लगाई।

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal delhi Supreme Court NDMC
Advertisment
Advertisment
Advertisment