एसएम कृष्णा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता व पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। चुनाव से पहले कृष्णा ने बीजेपी का हाथ थाम कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।
कृष्णा ने बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है।
बता दें कि 44 वर्षीय एसएम कृष्णा कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। एसएम कृष्णा उस समय चर्चा में आए थे, जब विदेश मंत्री रहते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में उन्होंने किसी दूसरे देश के मंत्री का भाषण पढ़ना शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़ें, ब्रिटेन की संसद पर हमला, दर्जनों लोग घायल, पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया
कांग्रेस में कभी कद्दावर नेता रहे कृष्णा लोकसभा चुनाव के समय से ही पार्टी से साइडलाइन चल रहे थे। दरअसल, एसएम कृष्णा को लोकससभा चुनाव में भी टिकट नहीं दिया गया था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि एसएम कृष्णा किसी भी समय कांग्रेस छोड़ सकते हैं।
Former Foreign Minister SM Krishna joins BJP pic.twitter.com/spM3fceBIF
— ANI (@ANI_news) March 22, 2017
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव 2019 के लिहाज से भी काफी अहम मानें जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस भले ही एसएम कृष्णा का पार्टी छोड़ देना कोई बड़ी बात न बताए, लेकिन इतना तय है कि कर्नाटक की राजनीति में एसएम कृष्णा अच्छी-खासी दखल रहते हैं।
Source : News Nation Bureau