राहुल गांधी (फाइल फोटो)
केरल में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैल का सिर काटे जाने की घटना के बाद पार्टी बैकफुट पर है। कांग्रेस ने बैल काटे जाने के आरोपी चार पार्टी कार्यकर्ताओं को सोमवार को निलंबति कर दिया।
सभी बाजार में गाय की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ विरोध कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर एक बैल की हत्या कर दी।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस में इस तरह की गतिविधि की कोई जगह नहीं है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया गया है।'
Such elements hv no place in Cong. Youth Congress workers have been suspended: Randeep Surjewala on IYC workers slaughtering calf in Kerala pic.twitter.com/ZRDn6041HT
— ANI (@ANI_news) May 29, 2017
कन्नूर पुलिस ने रविवार रात को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बैल हत्या की निंदा की।
पार्टी नेता ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने युवा कांग्रेस नेता रेगिल मकुट्टी और तीन अन्य को तत्काल भाव से निलंबित कर दिया।
और पढ़ें: योगी ने पूछा, सेक्युलर संगठनों का केरल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुंह बंद क्यों?
Source : News Nation Bureau