logo-image

छह बार के हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह की हालत नाजुक, लेकिन स्थिर

छह बार के हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह की हालत नाजुक, लेकिन स्थिर

Updated on: 06 Jul 2021, 03:34 PM

शिमला:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह को दिल का दौरा पड़ने के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीएमसीएच) की कार्डियक केयर यूनिट में भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आईजीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने मीडिया को बताया कि 87 वर्षीय वीरभद्र सिंह की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है। सोमवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

पिछले तीन महीनों में दो बार कोविड से ठीक होने के बावजूद वीरभद्र 23 अप्रैल से आईजीएमसीएच में भर्ती हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को सोलन जिले के अर्की के मौजूदा विधायक वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए आईजीएमसीएच का दौरा किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.