हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले अन्य छह सैन्य कर्मियों की पहचान हुई

सेना ने बताया है कि लांस नायक विवेक कुमार एवं लांस नायक बी साई तेजा के पार्थिव शरीर की भी पहचान हो गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु सेना के परिवहन विमान से इन सभी पार्थिव शरीर को भेजा जाएगा.

सेना ने बताया है कि लांस नायक विवेक कुमार एवं लांस नायक बी साई तेजा के पार्थिव शरीर की भी पहचान हो गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु सेना के परिवहन विमान से इन सभी पार्थिव शरीर को भेजा जाएगा.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Helicopter crash

Helicopter crash ( Photo Credit : File Photo)

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए इंडियन एयरफोर्स के चार अधिकारी और भारतीय सेना के दो सैनिकों के शवों की पहचान कर ली गई है. वायु सेना ने बताया है कि चॉपर हादसे में मारे गए वायु सेना के जिन चार कर्मचारियों के पार्थिव शरीर की पहचान हुई है उनके नाम जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, विंग कमाडोर पीएस चौहान, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास और स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह हैं. पार्थिव शरीरों को वायु मार्ग से रवाना किए जाने से पहले दिल्ली स्थित बेस अस्पताल में इन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : जनरल बिपिन रावत के लिए PAK समेत कई देशों ने जारी किया शोक संदेश

8 दिसंबर को कुन्नूर शहर के पास भीषण MI-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कुल 14 अधिकारियों और कर्मियों में से 13 की मौत हो गई थी. मरने वालों में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका राजे सिंह रावत और सीडीएस के रक्षा सहायक ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर शामिल हैं. इसके अलावा एयरफोर्स के 4 अधिकारियों और भारतीय सेना के 2 जवानों समेत कुल छह की पहचान हो गई है.

हादसे में 13 लोगों की जान गई

हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (पायलट), स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह (को-पायलट), जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, ए प्रदापी, हवलदार सतपाल राय, नायकगुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवक कुमार एवं लांस नायक बी साई तेजा की जान चली गई थी.  

सेना के दो जवानों के पार्थिव शरीर की भी हुई पहचान

एएनआई के मुताबिक, सेना ने बताया है कि लांस नायक विवेक कुमार एवं लांस नायक बी साई तेजा के पार्थिव शरीर की भी पहचान हो गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु सेना के परिवहन विमान से इन सभी पार्थिव शरीर को भेजा जाएगा. समाचार एजेंसी ने सेना के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि आज सुबह पार्थिव शरीर पीड़ित परिवारों को सौंप दिए गए. राजकीय सम्मान के साथ इन जवानों का अंतिम संस्कार होगा. 

HIGHLIGHTS

  • IAF के चार अधिकारी और भारतीय सेना के दो सैनिकों की पहचान हुई
  • हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 14 अधिकारियों व कर्मियों में से 13 की मौत हो गई थी
  • 8 दिसंबर को कुन्नूर शहर के पास MI-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी

Source : News Nation Bureau

helicopter-crash Bipin Rawat हेलीकॉप्टर क्रैश बिपिन रावत Funeral कुन्नूर Six military workers military honors mortal remains coonoor
      
Advertisment