/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/09/87-photo.jpg)
सांकेतिक चित्र
सेना के एक सेवानिवृत्त डॉक्टर डॉ. सुकांतो सरकार ने रविवार को रांची में खुद को छुरा घोंपकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसके परिवार के पांच सदस्य फ्लैट में मृत मिले। प्रारंभिक जांच के अनुसार पुलिस ने बताया कि डॉक्टर को धमकी भरा फोन आ रहा था जिससे वे तंग हो गए थे। उनकी बहू उनके बेटे से अलग होना चाहती थी और उसने संपत्ति से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग कर रही थी।
Six members of a family found dead at their residence in Kokar (Ranchi)
— ANI (@ANI_news) October 9, 2016
मृतकों में डॉक्टर की पत्नी अंजना सरकार, बेटा सोमित सरकार, बहू मोमिता सरकार और पोता-पोती समिता सरकार और सुमिता सरकार शामिल थे। पुलिस को संदेह है कि डॉ. सरकार ने पहले परिवार के पांचों सदस्यों को जहर दिया और उसके बाद खुद को चाकू घोंप लिया।
नोएडा निवासी डॉ. सरकार बहू-बेटे का विवाद सुलझाने के लिए छह अक्टूबर को रांची आए थे। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us