लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकी भारत में घुसे, तमिलनाडु में हाई अलर्ट

सुरक्षा एजेंसियों ने आगाह किया है कि आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के लगभग आधा दर्जन आतंकी श्रीलंका के रास्‍ते तमिलनाडु के कोयंबटूर में घुस आए हैं.

सुरक्षा एजेंसियों ने आगाह किया है कि आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के लगभग आधा दर्जन आतंकी श्रीलंका के रास्‍ते तमिलनाडु के कोयंबटूर में घुस आए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
लश्कर-ए-तैयबा की घुसपैठ की सूचना के बाद उप्र-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट

सांकेतिक चित्र.

तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज पर पाकिस्तान परस्त आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षा के चलते रास्ता बदल कर भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. इस लिहाज से हालिया सुरक्षा इनपुट चौंकाने वाला है. सुरक्षा एजेंसियों ने आगाह किया है कि आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के लगभग आधा दर्जन आतंकी श्रीलंका के रास्‍ते तमिलनाडु के कोयंबटूर में घुस आए हैं. आतंकियों के घुसपैठ की सूचना के बाद राज्‍य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान और चीन संयुक्त राष्ट्र में लताड़े गए, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में नाकाम

वेश बदल कर घुसे
सूत्रों के मुताबिक इन आतंकवादियों ने श्रीलंका के रास्‍ते भारत में प्रवेश किया है. प्राप्त खुफिया जानकारी के मुताबिक इनमें एक पाकिस्‍तानी और एक श्रीलंका का तमिल आतंकी है. ये सभी आतंकवादी मुस्लिम हैं, लेकिन उन्‍होंने हिंदुओं का वेश धारण कर रखा है. लश्‍कर आतंकवादियों ने तिलक और भभूत लगा रखा है. अलर्ट को देखते हुए राजधानी चेन्‍नई समेत पूरे राज्‍य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पता चला है कि इनमें से एक आतंकी पाकिस्तान का है.

यह भी पढ़ेंः 70 सालों में अभूतपूर्व जोखिम की स्थिति में है वित्तीय प्रणाली, नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने चेताया

महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा कड़ी
चेन्‍नई में एयरपोर्ट, बस अड्डों समेत सार्वजनिक और महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर पुलिसकर्मियों की संख्‍या बढ़ा दी गई है. इसके अलावा क्‍यूआरटी टीम को भी तैनात किया गया है. प्रमुख चौराहों पर सुरक्षाकर्मी लोगों की जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने गश्‍त बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि लश्‍कर के आतंकवादियों को श्रीलंका के कुछ लोगों ने भारत में घुसने में मदद की है. इधर जम्मू-कश्मीर में आतंक विरोधी अभियान तेज कर दिए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • लश्कर-ए-तैयबा के आधा दर्जन आतंकी श्रीलंका के रास्ते तमिलनाडु में घुसे.
  • जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के चलते घुसपैठ के लिए बदले रास्ते.
  • एयरपोर्ट, बस स्टशन समेत महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा कड़ी.
high-alert tamil-nadu Terrorists Lashkar E Taibas Infiltration Bids
      
Advertisment