Advertisment

यूपी में कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने राहगीरों को कुचला, छह की मौत

यूपी में कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने राहगीरों को कुचला, छह की मौत

author-image
IANS
New Update
Six killed

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उन्नाव जिले के लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर रविवार देर रात तेज रफ्तार एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और फिर राहगीरों को कुचल दिया। इससे छह लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।

हादसा लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अचलगंज थाना अंतर्गत आजाद मार्ग चौराहे के पास हुआ।

आजाद मार्ग चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने एक कार और बाइक को टक्कर मार दी और बाद में राहगीरों को कुचल दिया। इसी दौरान डंपर चार पहिया वाहन को घसीटता हुआ खाई में गिर गया।

ट्रक की चपेट में आई कार में करीब चार से पांच लोग फंसे बताए जा रहे हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर दिया।

इलाके के आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा किए गए पथराव किया और एक रोडवेज बस में भी तोड़फोड़ की।

गुस्साई भीड़ ने उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे एक कांस्टेबल के साथ भी मारपीट की।

भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राजमार्ग पर यातायात बहाल किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment