गुरुवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। गुरुवार रात तकरीबन 10.30 बजे के आसपास नई दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली मंडुवाडीह एक्सप्रेस के 6 कोच पटरी से उतर गए, इन डिब्बो में 1 एसएलआर, 1 गैराज कोच और 4 कोच जिनमे पैसेंजर थे, वो शामिल है।
हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नही हुआ।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार रात मंडुवाडीह एक्सप्रेस पैसेंजर्स को लेकर नई दिल्ली प्लेटफॉर्म नंबर 13 से निकली थी लेकिन जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से 200 से 250 मीटर आगे गई तभी ट्रेन के 6 डिब्बे अचानक ट्रैक से उतर गए।
तीन तलाक बिल लोकसभा में पास, ओवैसी के संशोधन प्रस्ताव खारिज
जिस वक्त ट्रेन के डिब्बे ट्रैक से उतरे ट्रेन के ड्राइवर ने उसी वक़्त ट्रेन को रोककर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित ट्रेन से उतार लिया गया। हादसे के फौरन बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पूरे मामले की जांच के लिए हाई लेवल एन्क्वारी के आदेश दे दिए है, जो पूरे मामले की जांच करेगी कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे था।
यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' फैंस को जल्दी मिल सकती है खुशखबरी, सेंसर बोर्ड ने फिल्म देखने के लिए बुलाया इतिहासकारों को
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau