देश के 6 एयरपोर्ट पर मिलेगी हैंडबैग पर टैग लगाने से छूट

एयरपोर्ट पर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए अब एक नई पहल की जा रही है जिसके तहत चुनिंदा शहरों के एयरपोर्ट पर अगले एक हफ्ते तक हैंडबैग में यात्रियों को टैग नहीं लगवाने पड़ेंगे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
देश के 6 एयरपोर्ट पर मिलेगी हैंडबैग पर टैग लगाने से छूट

प्रतीकात्मक तस्वीर

एयरपोर्ट पर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए अब एक नई पहल की जा रही है जिसके तहत चुनिंदा शहरों के एयरपोर्ट पर अगले एक हफ्ते तक हैंडबैग में यात्रियों को टैग नहीं लगवाने पड़ेंगे। देश के 6 मुख्य शहरों में यात्रियों को 24 से 30 अप्रैल तक ट्रायल के तहत यह छूट दी जा रही है।

Advertisment

बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर यह व्यवस्था पहले ही खत्म की जा चुकी है। यह ट्रायल सिविल एविएशन सिक्यूरिटी की पहल के बाद किया जा रहा है। इस ट्रायल में फिलहाल जयपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, पटना व चेन्नई के यात्रियों को यह छूट दी जा रही है।

इस ट्रायल के दौरान इन एयरपोर्ट्स पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। सभी स्क्रीनिंग प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं ताकि सभी जगहों पर नजर रखी जा सके। बता दें कि टैगिंग व्यवस्था को धीरे-धीरे पूरे देश से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

और पढ़ें: आजम खान ने कहा 'मेरी हत्या कराने की साजिश रच रही है योगी सरकार'

टैग्स व्यवस्था खत्म करने से एयरपोर्ट पर न सिर्फ सिक्यूरिटी चेक क्लियरेंस का समय कम होगा बल्कि यात्रियों व सुरक्षाकर्मियों का समय भी बचेगा। ट्रायल के बाद इस व्यवस्था को इन एयरपोर्ट्स पर पूरी तरह से लागू किया जाएगा। 

और पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने की पीडीपी नेता की गोली मारकर हत्या

Source : News Nation Bureau

Jaipur airports chennai tag free Lucknow airports Guwahati Thiruvananthapuram Patna कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़
      
Advertisment