यूपी के कासगंज में सामान्य हुई स्थिति, इंटरनेट सेवा बहाल - हिंसा के बाद पुलिस महानिदेशक ने जारी किए दिशानिर्देश

उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
यूपी के कासगंज में सामान्य हुई स्थिति, इंटरनेट सेवा बहाल - हिंसा के बाद पुलिस महानिदेशक ने जारी किए दिशानिर्देश

उत्तर प्रदेश के कासगंज में सामान्य हुई स्थिति (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

योगी के सख्त रूख के बाद उप्र के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कासंगज में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का निर्देश जारी किया है।

इस बीच इलाके में सामान्य होती स्थिति के बीच इंटरनेट की सभी सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक की ओर से सोमवार देर रात जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी भी सांप्रदायिक तनाव के बाद मामले में दोषियों का अतिशीघ्र पता लगाकर कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं, दो पक्षों के बीच हुए विवाद को दोनों पक्षों में संवाद कराकर समाधान कराएं।

और पढ़ें: 2018-19 में 7.5% की ग्रोथ रेट पर क्रूड की कीमतें लगा सकती हैं ब्रेक

अराजक तत्वों के मंसूबों को समय रहते निष्क्रिय करें। इसके लिए इंटेलिजेंस रिपोर्ट, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और जनता से भी सहयोग लिया जाए।

निर्देश में कहा गया है कि ऐसे तत्वों जिनके भ्रमण आदि से सांप्रदायिक सद्भाव एवं समरसता पर विपरीत प्रभाव पड़ता हो, उनके संबंध में निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। हर संवेदनशील स्थल पर सीसीटीवी से निगरानी करें।

उन्होंने कहा, 'हर ऐसे मामले पर नजर रखें, जिनके कारण सांप्रदायिक विद्वेष की स्थिति बन सकती है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ फौरन कार्रवाई हो।'

पुलिस मुखिया की ओर से जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिन स्थानों पर सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं, वहां अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।

जनपद स्तर पर महत्वपूर्ण अवसरों, जैसे धार्मिक पर्व, रैली, शोभा यात्रा आदि का वार्षिक कैलेंडर रखा जाए और सांप्रदायिक घटना के बाद जुलूस निकालने की संभावना को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा दी जाए।

और पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत, पाक को 203 रनों से हराया

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश के कासगंज में सामान्य हुई स्थिति, इंटरनेट सेवा हुई बहाल
  • कासगंज हिंसा को लेकर घिरी योगी सरकार, जारी किए दिशानिर्देश

Source : News Nation Bureau

kasganj violence Yogi Adityanath Kasganj UP Violence
      
Advertisment