/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/13/38-darjeeling.jpg)
बांग्ला भाषा के विरोध और अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का आंदोलन आज भी जारी है। ये विरोध प्रदर्शनकारियों अब हिंसक हो चला है।
जीजेएम समर्थकों और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प की और लगाए गए सुरक्षा बैरिकेड्स तोड़ दिये। हिंसक होती भीड़ को काबू करने के लिये पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। जीजेएम समर्थकों ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के विरोध में नारे लगाए।
#WATCH: Army escorting tourist vehicles in Darjeeling, amid call for 'bandh' by Gorkha Janmukti Morcha #WestBengalpic.twitter.com/YJx0t8Tqeg
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017
प्रदर्शन करने, हिंसा और आगजनी करने के आरोप में पुलिस ने गोरखालैंड टेरिटोरियल ऐडमिनिस्ट्रेशन के नेता सतीश पोखरेल को गिरफ्तार कर लिया है। पोखरेल पर बीजनबारी बीडीओ ऑफिस जलाने का आरोप है। गोरखालैंड और बांग्लाभाषा के विरोध में दार्जिलिंग और आसपास के इलाके से आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही है।
#Darjeeling: Police arrest Gorkhaland Territorial Administration's Satish Pokhrel for alleged involvement in Bijanbari BDO office burning.
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
राज्य सरकार ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रदर्शन के मद्देनज़र सेना तैनात की गई है।
'Bandh' by Gorkha Janmukti Morcha: #Visuals from Kalimpong and #Darjeeling, protesters baton charged. pic.twitter.com/MTcPbnQHrv
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017
दार्जिलिंग में हालात को देखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी वहां डेरा डालने की घोषणा कर दी है। जीजेएम ने दार्जिलिंग में अब अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की है जिससे आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। साथ ही आंदोलन के हिंसक होने की स्थिति में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी खराब हो रही है।