अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन के आने के बाद पहली बार भारत और अमेरिका के बीच आपसी सुरक्षा मसलों पर टू प्लस टू डायलॉग हो रही है। इस बातचीत के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण छह जुलाई को वाशिंगटन पहुंचेंगी जहां उनकी अमेरिकी विदेश मंत्री माइकेल आर पोम्पियो और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ उच्चस्तरीय बैठक होगी।
दोनों देशों के बीच यह बातचीत कुछ महीने पहले ही होने वाली थी लेकिन लेकिन तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के हटाये जाने के बाद इसकी तारीख स्थगित कर दी गईं।
यह बातचीत भारत औऱ अमेरिका के बीच हाल में कई मसलों को लेकर पैदा विवाद की पृष्ठभूमि में हो रही है।
दोनों देशों के बीच टू प्लस टू डायलाग का वार्ता ढांचा पिछले साल 25-26 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाशिंगटन दौरे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से हुई बातचीत के बाद तय हुआ था।
इसे भी पढ़ेंः दिलीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज, कार्यकर्ताओं के हत्यारों को गोली मारने की कही थी बात
Source : News Nation Bureau