logo-image

सीताराम येचुरी ने आम बजट पर चुनाव आयोग के फैसले को 'अजीब' करार दिया

सीपीआई-एम के नेता सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग के आम बजट को 1 फरवरी को होने देने के फैसले को 'अजीब' करार दिया है।

Updated on: 25 Jan 2017, 03:41 PM

नई दिल्ली:

सीपीआई-एम ने चुनाव आयोग के आम बजट को 1 फरवरी को होने देने के फैसले को अजीब करार दिया है। सीपीआई-एम के नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि '1 फरवरी को आम बजट के ऐलान पर चुनाव आयोग की मुहर लगाने का फैसला बेहद अजीब है और स्वीकार्य नहीं हैं।'

उन्होने कहा कि, 'उदाहरण के लिए अगर सरकार इंकम टैक्स छूट की लिमिट बढ़ाती है या फिर छोटे किसानों को एग्री लोन में छूट जैसी घोषणाएं करती है तो कैसे विधानसभा चुनावों वाले राज्यों को पर इसका असर नहीं होगा और कैसे वो आम बजट से बाहर रखे जा सकेंगे।'

गौरतलब है कि मंगलवार को चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार को विधानसभा चुनावों से पहले ही आम बजट 1 फरवरी को पेश करने देने की अनुमति दे दी थी। हालांकि चुनाव आयोग ने सहमति के साथ हिदायत भी दी है कि बजट में विधानसभा चुनावों वाले पांच राज्यों को प्रभावित करने वाली कोई घोषणाएं न की जाएं। 

लेकिन सीताराम येचुरी चुनाव आयोग के इस फैसले से इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि ऐसे ही स्थिति 2012 में भी हुई थी जब विधानसभा चुनावों के चलते आम बजट की तारीख आगे बढ़ाई गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसा ही इस बार भी किया जा सकता था। येचुरी ने कहा कि,' हमें यकीन है कि बजट वोटर्स को ज़रुर लुभाएगा।'

और पढ़ें- घट सकती है नकद लेनदेन पर PAN नंबर दिखाने की सीमा!