माकपा संवाददाता सम्मेलन में घुसे दो लोग, सीताराम येचुरी बोले- संघ की गुंडागर्दी के आगे नहीं झुकेंगे

दोनों व्यक्तियों ने 'हिंदू सेना जिंदाबाद' और 'माकपा मुर्दाबाद' के नारे लगाए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
माकपा संवाददाता सम्मेलन में घुसे दो लोग, सीताराम येचुरी बोले- संघ की गुंडागर्दी के आगे नहीं झुकेंगे

सीताराम येचुरी

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के साथ बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक युवक ने हाथापाई की। माकपा के नाराज सदस्यों ने पुलिस को सौंपने से पहले युवक और उसके एक साथी को पकड़कर पीटा। दोनों युवक हिंदू सेना के सदस्य बताए जा रहे हैं।

Advertisment

दोनों व्यक्तियों ने 'हिंदू सेना जिंदाबाद' और 'माकपा मुर्दाबाद' के नारे लगाए।

घटना के समय पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी मीडिया से बात करने के लिए कार्यालय की पहली मंजिल पर सेन्ट्रल कमिटी मीटिंग हॉल में प्रवेश करने वाले थे।

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव 2017 में कैसे चुना जाता है भारत का राष्ट्रपति, जाने पूरी प्रक्रिया?

येचुरी ने कहा कि 'यह हमला असहमति की आवाज को दबाने के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रयास का हिस्सा है।'

उन्होंने ट्वीट किया, 'हमें चुप कराने के लिए संघ की गुंडागर्दी के आगे हम नहीं झुकेंगे। यह भारत की आत्मा की लड़ाई है, जिसे हम जीतेंगे।'

और पढ़ें: यूपी के सीतापुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पूरी वारदात CCTV में कैद

Source : News Nation Bureau

yechury attacked Hindu Sena Sitaram Yechury
      
Advertisment