/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/26/gauri-lankesh-78.jpg)
गौरी लंकेश
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में पुलिस ने सुरेश नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरू से बुधवार (25 जुलाई) को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने उसे पकड़ा। आज यानी गुरुवार को पुलिस ने आरोपी सुरेश को कोर्ट में पेश किया है।
Gauri Lankesh Death Case: Special investigation Team arrested one more accused named Suresh in Bengaluru yesterday and produced before a court today. Further investigation underway
— ANI (@ANI) July 26, 2018
इससे पहले एसआईटी ने दो आरोपियों अमित और गणेश को हुबली से गिरफ्तार किया था। वहीं एसआईटी ने इस मामले में एक संदिग्ध शख्स राजेश को भी मादीकेरी जिले से पकड़ा है। राजेश को 6 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
और पढ़ें : कर्नाटक में अगर कुत्ता भी मरेगा तो क्या मोदी जिम्मेदार होंगे: मुतालिक
बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में अज्ञात बदमाशों ने गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने गौरी के घर में ही इस वारदात को अंजाम दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में अभी तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, इसके बावजूद एसआईटी को केस सुलझाने में वक्त लग रहा है। हालांकि एसआईटी का दावा है कि वह इस केस को सुलझाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
एसआईटी ने यह भी दावा किया है कि हत्या के मुख्य आरोपी परशुराम वाघमोरे ने कबूल किया है कि उसने गौरी लंकेश की हत्या की थी। हालांकि, अभी तक मामले की जांच चल रही है।
और पढ़ें : गौरी लंकेश मर्डर केसः SIT ने 1 और संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, 6 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा
Source : News Nation Bureau