Advertisment

Hathras Case : एसआईटी जांच पूरी, सरकार को जल्द सौंप सकती है रिपोर्ट

आज हाथरस कथित गैंगरेप मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल यानि एसआईटी की जांच पूरी हो जाएगी. एसआईटी जल्द ही सरकार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Hathras Case SIT

हाथरस केस में SIT की जांच आज होगी पूरी( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

हाथरस केस की जांच सीबीआई कर रही है. साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी नजर बनाएं हुए है. इस बीच आज हाथरस कथित गैंगरेप मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल यानि एसआईटी की जांच पूरी हो जाएगी. एसआईटी जल्द ही सरकार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि हाथरस रेप मामले में केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) ने जांच पड़ताल कर रही है. सीबीआई की एक टीम हाथरस में दलित समुदाय की युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्‍कार और हत्या के मामले की जांच के लिए मंगलवार को उसके गांव पहुंची है. इस दौरान सीबीआई के अफसरों ने गांव के अलग-अलग इलाकों में जाकर छानबीन की थी. सीबीआई की टीम 14 तारीख की मौका ए वारदात और 30 तारीख के अंतिम संस्कार स्थल का दौरा किया था

यह भी पढ़ें : हाथरस केस:चश्मदीद का दावा- लड़की खेत में घायल पड़ी थी और वहां खड़े थे मां और भाई

वहीं, हाथरस मामले में एक नया चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. इस मामले में अब एक ऐसे शख्स का बयान सामने आया है, जो दावा करते हुए कह रहा है कि वारदात के वक्त वो घटनास्थल के कुछ दूरी पर ही मौजूद था. हाथरस केस के चश्मदीद विक्रम सिंह नाम के युवक का कहना है कि कथित तौर से गैंगरेप पीड़िता गंभीर हालात में जिस खेत में मिली थी वो उसका ही है.

यह भी पढ़ें : बिहार के मंत्री कपिलदेव कामत का निधन, सीएम नीतीश ने जताया शोक

चश्मदीद विक्रम ने आगे बताया कि आवाज सुनकर जब वो तेजी से भागा तो देख की खेत में एक लड़की जमीन पर पड़ी थी, जिसके गले पर चोट लगी हुई थी. लड़की के पास ही उसकी मां और भाई भी मौजूद थे. ये सब देखने के बाद वो घबरा गया और भागकर लवकुश और उसकी मां को इस घटना के बारे में बताने के लिए खेत में गया और उन्हें घटनास्थल पर चलने के लिए बोला. 

Source : News Nation Bureau

Hathras Case Up government cbi-inquiry-on-hathras-case hathras case victim family SIT Enquiry
Advertisment
Advertisment
Advertisment