/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/18/78-sisodia.jpg)
स्रोत: गेटी इमेजेज
दिल्ली में चिकुनगुनिया के कहर के बीच उपराज्यपाल नजीब जंग ने पत्र लिखकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को फिनलैंड से वापस आने को कहा था। इस बात पर आम आदमी पार्टी और एलजी के बीच एक जंग फिर से शुरू हो गई थी।
कुछ देर पहले एक ट्विटर पर सिसोदिया ने अपनी बात रखी है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने दौरे को लेकर लगातार पूछे जा रहे सवालों का आखिर घर लौटने का मन बना लिया है। मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर जवाब दिया है कि, " वो फिनलैंड से लौट रहे हैं।" हालांकि उन्होंने इस दौरे को लेकर चिंता व्यक्त करने वाले लोगों की तरफ हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग उनके दौरे से चिंतित हैं, उनको सरकारी स्कूलों में शिक्षा की बदहाली पर ज्यादा चिंता करनी चाहिए।
फिनलैंड से घर लौट रहा हूँ। जिन समझदार लोगों को मेरी इस यात्रा से, गैर राजनीतिक चिंता पहुंची है उन्हें मेरी सलाह है... - 1/2
— Manish Sisodia (@msisodia) September 18, 2016
दरअसल विपक्ष ने कहा है कि दिल्ली में चिकनगुनिया से अब तक 40 मौतें हो चुकी हैं और डिप्टी सीएम की गैरमौजूदगी को सरकार की गैर जिम्मेदाराना हरकत माना है। दिल्ली सरकार पर इस बीमारी को लेकर लापरवाह होने को आरोप लगाए हैं।
.. स्कूलों में, खासकर सरकारी स्कूलों में, शिक्षा के नाम पर हो रही पूरी पीढ़ी की बर्बादी पर चिंतित हों, देश को फ़ायदा होगा। 2/2
— Manish Sisodia (@msisodia) September 18, 2016
मनीष सिसोदिया ने बताया था कि वो फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था को समझना चाहते हैं, ताकि वो दिल्ली में इसी शिक्षा प्रणाली को लागू कर सकें। दूसरी तरफ उन पर सरकारी पैसे पर विदेश घूमने का आरोप भी लगा है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us