/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/26/coronavirus1-43.jpg)
कोविड 19: भारत में पिछले 24 घंटे में 48661 मरीज मिले, 705 लोगों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस (corona virus) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में करीब 49 हजार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 13 लाख के पार पहुंच गई है. यह चौथा दिन है, जब 45 हजार से अधिक मरीज एक दिन में सामने आए हैं. जबकि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी 32 हजार के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 705 मरीजों की जान कोरोना वायरस से हुई है.
यह भी पढ़ें: खुद को आर्मी का मेजर बता पुलिस पर झाड़ने लगा रौब, ID कार्ड देखा तो खुला भेद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 48,661 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. साथ ही देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 13,85,522 पहुंच गई है. जबकि 705 और मरीजों की मौत हो गई है, जिसे मिलाकर कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 32 के आंकड़े को पार कर 32,063 पर पहुंच गई है.
Single-day spike of 48,661 positive cases & 705 deaths in India in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 26, 2020
Total #COVID19 positive cases stand at 13,85,522 including 4,67,882 active cases, 8,85,577 cured/discharged/migrated & 32,063 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/Qk11TYzDbQ
यह भी पढ़ें: अगस्त में भी बंद रह सकते हैं स्कूल और मेट्रो, ऐन मौके मोदी सरकार ने बदला इरादा
भारत में इस समय कोरोना वायरस के 4,67,882 एक्टिव मामले हैं. जबकि 8,85,577 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 25 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,62,91,331 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4,42,263 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.