logo-image

किसान आंदोलन में सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने खुद को मारी गोली

किसानों को सरकार की ओर से प्रताड़ित किये जाने के बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. आपको बता दें कि ये घटना हरियाणा के करनाल में बॉर्डर के पास हुई है.

Updated on: 16 Dec 2020, 08:38 PM

नई दिल्ली:

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के किसानों के लिए लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. बुधवार को इस आंदोलन के दौरान संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. किसानों को सरकार की ओर से प्रताड़ित किये जाने के बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. आपको बता दें कि ये घटना हरियाणा के करनाल में बॉर्डर के पास हुई है. कहा जा रहा है कि संत बाबा राम सिंह किसानों पर सरकार के रवैये से आहत थे. उन्होंने खुद को गोली मारने से पूर्व एक सुसाइड नोट भी लिखा था.