सिंगापुर के रक्षामंत्री एन ई हेन ने तेजस में भरी उड़ान, लड़ाकू विमान को बताया 'प्रभावशाली'

सिंगापुर के रक्षा मंत्री एन ई हेन ने भारतीय वायुसेना के एयरबेस कलाईकोंडा से लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी।

सिंगापुर के रक्षा मंत्री एन ई हेन ने भारतीय वायुसेना के एयरबेस कलाईकोंडा से लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सिंगापुर के रक्षामंत्री एन ई हेन ने तेजस में भरी उड़ान, लड़ाकू विमान को बताया 'प्रभावशाली'

सिंगापुर के रक्षा मंत्री एन ई हेन (ट्विटर)

सिंगापुर के रक्षा मंत्री एन ई हेन ने भारतीय वायुसेना के एयरबेस कलाईकोंडा से लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी।

Advertisment

रक्षामंत्री ने तेजस में आधे घंटे तक उड़न भरी और इसे शानदार और प्रभावशाली बताया सिंगापुर के रक्षामंत्री एन ई हेन ने कहा, 'तेजस शानदार और काफी प्रभावशाली है

एयर वाईस मार्शल ए.पी सिंह और तेजस उड़ाने वाले पायलट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा महसूस हुआ कि जैसे वे कार की सवारी कर रहे हैं न कि लड़ाकू विमान की

और पढ़ें: PM मोदी की मुरीद हुई इवांका, कहा चाय बेचने वाले का पीएम बनना अविश्वनीय लेकिन लोकतंत्र की पहचान

रक्षा मंत्री एन ई हेन से पूछने पर कि क्या सिंगापुर तेजस लड़ाकू विमान खरीदेगा तो उन्होंने कहा कि वह पायलट नहीं हैं और इस पर तकनीक की जानकारी रखने वाले लोगों से जानकारी लेंगे भारतीय रक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक सिंगापुर ने तेजस में रुचि दिखाई है

सिंगापुर वायुसेना कलाईकोंडा में एफ-16 लड़ाकू विमान लेकर आई है सिंगापुर के रक्षा मंत्री के समक्ष प्रदर्शन के लिए बेंगलुरू से दो तेजस विमानों ने उड़ान भरी थी

भारत और सिंगापुर के बीच 14वें दौर के वायुसेना सैन्याभ्यास के लिए एन ई हेन भारत आए हुए हैं

और पढ़ें: राहुल गांधी पर बिफरे रविशंकर प्रसाद, कहा- 'हिंदू आतंकवाद' की रचना करने वाली कांग्रेस अवसरवादी

Source : News Nation Bureau

Tejas Ng Eng Hen Defence Minister of Singapore
Advertisment