New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/india-newspjimage38-32.jpg)
सिंगापुर जा रही थी उड़ान
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सिंगापुर जा रही थी उड़ान
ट्रिची (तमिलनाडु) से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली स्कूट एयरवेज की उड़ान टीआर 567 ने चेन्नई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की. बताया जा रहा है कि विमान के पायलट ने कार्गो में धुआं देखा और इसके बाद उसने चेन्नई एयरपोर्ट पर आज सुबह 3:40 बजे आपातकालीन लैंडिंग की, सभी यात्री सुरक्षित हैं.
Singapore-bound Scoot Airways flight TR 567 flying from Trichy (Tamil Nadu) made an emergency landing at Chennai airport after pilot detected smoke in the aircraft cargo, around 3:40 am today. pic.twitter.com/AIbgYrL3SU
— ANI (@ANI) May 20, 2019
यह भी पढ़ें- UP Exit Poll: उत्तर प्रदेश में BJP को हो सकता है भयानक नुकसान, महागठबंधन बिगाड़ सकती है मोदी-शाह का खेल
अधिकारियों ने बताया कि विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा. इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ. और सभी 170 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया. दरअसल विमान जब भारतीय हवाई क्षेत्र में था, तो पायलट को विमान में से चिंगारी निकलती दिखाई दी. पायलट ने आपात स्थिति में उतरने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे से संपर्क किया. जिसके बाद फ्लाइट को उतरने की अनुमति दे दी गई. साथ ही एयरपोर्ट पर दमकल कर्मियों को तैयार रखा गया.
Source : News Nation Bureau