यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित उत्तर प्रदेश के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पहली बार छात्र सिंधी समाज के देवी-देवताओं, महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अध्ययन करेंगे। इन अध्यायों को शामिल करने की प्रक्रिया इसी शैक्षणिक सत्र (2023-24) से शुरू होगी।
अधिकारियों के अनुसार, राज्य के 75 जिलों के 40,000 से अधिक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 6 और 8 की पाठ्यपुस्तकों में ऐसे देवताओं और महापुरुषों पर आधारित विषय को जोड़ा गया है।
राज्य शिक्षा संस्थान, प्रयागराज में सहायक शिक्षा निदेशक एवं समग्र शिक्षा की समन्वयक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि व्यक्तित्व के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए प्रत्येक पाठ में एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसे मोबाइल फोन से स्कैन किया जा सकता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS