/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/20/health-minister-60.jpg)
लव अग्रवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग में भारत का पलड़ा भारी होता जा रहा है. कोरोना वायरस की रफ्तार अब सुस्त पड़ने लगी है जो भारत के लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब भारत में कोरोना केस 7.5 दिन में दोगुनी हो रही है जबकि पहले 3.5 दिन में हो जाती थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav agarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, '2546 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से 1553 नए मामले आए हैं. देश में कुल मामले 17265 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 36 मौत भी दर्ज की गई हैं.
Since yesterday there have been 1553 additional confirmed #COVID19 cases, taking the total number of confirmed cases in the country to 17265. 36 more deaths also reported in the last 24 hours: Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/6EKGeIOWOe
— ANI (@ANI) April 20, 2020
7.5 दिन में हो रहा है अब डबलिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 'भारत का डबलिंग रेट जो लॉकडाउन से पहले 3.4 था अब उसमें सुधार आया है और यह 7.5 हो गया है. 19 अप्रैल तक 18 राज्यों में डबलिंग रेट की औसत देश की औसत से बेहतर है.'
इसे भी पढ़ें:COVID 19: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की बात, आम लोगों की समस्याओं से कराया अवगत
59 राज्यों में पिछले 14 दिनों से नहीं आया कोई मामला
पुडुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोई COVID19 मामला दर्ज नहीं हुआ है. जिन जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, उनकी संख्या बढ़कर 59 हो गई है. गोवा अब COVID19 मुक्त राज्य बन गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी.
और पढ़ें:नोएडा पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती बरतनी शुरू की
कुछ हॉटस्पॉट्स जगहों पर स्थिति बिगड़ रही है
वहीं, गृहमंत्रालय प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है. इन प्रभावी जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आंकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है. उन्होंने आगे कहा कि ये टीमें हॉटस्पॉट एरिया, हेल्थ और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंधन और आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर राज्य सरकारों का सहयोग करेंगी.
Source : News Nation Bureau