logo-image

सिंभावली चीनी मिल घोटाला: CBI ने पंजाब CM अमरिंदर सिंह के दामाद से की पूछताछ

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दामाद से सीबीआई ने सिंभावली शुगर्स लि. द्वारा कथित रूप से बैंक से 97.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार को पूछताछ किया।

Updated on: 01 Mar 2018, 11:29 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दामाद से सीबीआई ने सिंभावली शुगर्स लि. द्वारा कथित रूप से बैंक से 97.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार को पूछताछ किया।

सीबीआई ने कथित बैंक कर्ज धोखाधड़ी के मामले में चीनी मिल, उसके चेयरमैन गुरमीत सिंह मान, उप प्रबंध निदेशक गुरपाल सिंह तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल सिंभावली चीनी मिल पर ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) का 109 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। ओबीसी की शिकायत पर सीबीआइ की एफआइआर के बाद अब ईडी ने भी मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेंः पी. चिदंबरम ने कोर्ट में कार्ति से कहा, बेटे! चिंता मत करो, मैं हूं ना 

मनी लांड्रिंग का केस दर्ज करने के बाद ईडी ने उत्तरप्रदेश के हापुड़ और नोएडा समेत कई स्थानों पर छापा मारा। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने छापे में घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद होने का दावा किया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें