चीन की धमकी पर बोला भारत, गतिरोध कूटनीति से सुलझेगा

चीन भारत को लगातार धमकी दे रहा है। इस बीच रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने बुधवार को कहा कि भारत-चीन को सीमा पर जारी गतिरोध कूटनीति के जरिए सुलझाने चाहिए।

चीन भारत को लगातार धमकी दे रहा है। इस बीच रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने बुधवार को कहा कि भारत-चीन को सीमा पर जारी गतिरोध कूटनीति के जरिए सुलझाने चाहिए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
चीन की धमकी पर बोला भारत, गतिरोध कूटनीति से सुलझेगा

क्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे (फाइल फोटो)

सिक्किम में सीमा पर भारत-चीन के बीच तनाव चरम पर है। चीन भारत को लगातार धमकी दे रहा है। इस बीच रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने बुधवार को कहा कि भारत-चीन को सीमा पर जारी गतिरोध कूटनीति के जरिए सुलझाने चाहिए।

Advertisment

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन को उस जगह पर बने रहना चाहिए, जहां वह अतीत में था। हालात के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि चीन को भूटान के क्षेत्र में नहीं घुसना चाहिए और भारत का यही रुख है।

भामरे ने कहा, 'इस मुद्दे का समाधान कूटनीतिक माध्यम से किया जाना चाहिए, जो हम चाहते हैं। चीन को अपने पहले की जगह (सीमा पर) पर बने रहना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'चीन भूटान के क्षेत्र में दाखिल हो रहा है..उन्हें भूटान के क्षेत्र में नहीं घुसना चाहिए। सुरक्षा को लेकर यही हमारी चिंता और हमारा रुख है।' मंत्री ने कहा कि भूटान पहले ही कह चुका है कि चीन उसके क्षेत्र में घुस रहा है।

और पढ़ें: सिक्किम में भारत की सख्ती पर चीन की गीदड़ भभकी, कहा-...तो 1962 से बड़ा नुकसान होगा

भामरे ने कहा, 'भूटान ने खुद कहा है, वहां के राजा ने एक बयान जारी किया है कि चीन हमारे क्षेत्र में घुस रहा है। भूटान जो कह रहा है उसे समझिए। इस तनाव को केवल कूटनीतिक माध्यम से हल किया जा सकता है। बातचीत की मेज पर हम सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।'

दरअसल, सिक्किम में भारत, भूटान और चीन के बीच त्रिकोणीय सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच तल्ख आमना-सामना होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।

और पढ़ें: चीन के राजदूत ने कहा-भारत तय करे वह युद्ध चाहता है या शांति

Source : IANS

India China Subhash Bhamre Sikkim Standoff
Advertisment