logo-image

ना यूपी- ना गुजरात, सिक्किम है सबसेे स्वच्छ राज्य- NSSO

पीएम नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात NSSO की सूची में 14 वें नंबर पर है। झारखंड इस लिस्ट सबसे आखिर में आता है। पिछले साल हुए इस सर्वे के रिजल्ट की ये लिस्ट केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर ने जारी की।

Updated on: 08 Sep 2016, 06:40 PM

नई दिल्ली:

NSSO यानी नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गनाइज़ेशन ने सिक्किम को देश का स्वच्छ राज्य घोषित किया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात NSSO की सूची में 14 वें नंबर पर है। झारखंड इस लिस्ट सबसे आखिर में आता है। पिछले साल हुए इस सर्वे के रिजल्ट की ये लिस्ट केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर ने जारी की। सबसे स्वच्छ 10 राज्यों में सिक्किम के अलावा केरल, मिज़ोरम, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा जैसे राज्य शामिल हैं। वहीं सफाई के लिए सबसे कम नंबर पाने वाले छत्तीसगढ़, ओडिसा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, तमिलनाडू, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य है। ये सर्वे मई-जून 2015 में 3,788 गांवों के करीब 73,176 घरों में किया गया है, जिन घरों में शौचालय और बाथरूम हैं।

सफाई के इस रिपोर्ट कार्ड में सिक्किम को सबसे ज़्यादा 98.2 फीसदी नंबर मिले हैं।

देखें किस राज्य को मिले सफाई के लिए कितने नंबर-

केरल--96.4

मिज़ोरम--95.8

हिमाचल प्रदेश--90.1

नागालैंड--88.6

हरियाणा--87.9

पंजाब--86.1

उत्तराखंड--80.2

मणिपुर--73

 

ये हैं सफाई में सबसे फिसड्डी राज्य- 

 

जम्मू और कश्मीर -45.9

कर्नाटक -44.3

तमिलनाडू -39.2

राजस्थान -35.8

बिहार -29.8

उत्तर प्रदेश-27.3

मध्य प्रदेश-24.8

ओडिसा-24.8

छत्तीसगढ़-19.9

झारखंड-17.7