Advertisment

पवन चामलिंग भारत में सबसे अधिक समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री बने, ज्योति बसु का तोड़ा रिकॉर्ड

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग भारत के किसी भी राज्य में सबसे अधिक समय तक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। पवन चामलिंग ने इस रिकॉर्ड के लिए लोगों का धन्यवाद दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पवन चामलिंग भारत में सबसे अधिक समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री बने, ज्योति बसु का तोड़ा रिकॉर्ड

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग (फोटो: फेसबुक प्रोफाइल)

Advertisment

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग भारत के किसी भी राज्य में सबसे अधिक समय तक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। पवन चामलिंग ने इस रिकॉर्ड के लिए लोगों का धन्यवाद दिया है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहे थे जो लगातार 23 साल तक अपने पद पर रहे थे।

सिक्किम के मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक टाइमलाइन पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'मैं एक व्यक्तिगत मील के पत्थर को पार कर गया हूं। इसके लिए मैं दो दशकों के इस यात्रा में साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं।'

उन्होंने सिक्किम के लोगों का धन्यवाद करते हुए लिखा कि 29 अप्रैल 2018 को मैं देश के सबसे ज्यादा समय तक रहने वाला मुख्यमंत्री बन गया हूं।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि अपने 23 साल, 4 महीने और 17 दिनों (जो 29 अप्रैल को पूरा हुआ) के कार्यकाल में मैंने वफादारी और प्रतिबद्धता के साथ काम किया हा और इन सालों में सिक्किम के हर क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है।

पवन चामलिंग ने इसके लिए सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के सभी सदस्यों, मंत्रियों, विधायकों, सभी विपक्षी पार्टियों, नौकरशाहों, सरकारी कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों के साथ भारत सरकार का भी लगातार सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

1994 से अब तक पांच बार चुनकर मुख्यमंत्री बनने वाले 67 साल के चामलिंग ने कहा, 'मैं श्री ज्योति बसु को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं जो एक महान राजनीतिज्ञ थे। उनके लिए मेरे लिए काफी सम्मान है, मैं भाग्यशाली हूं कि उनके सबसे लंबे कार्यकाल के रिकॉर्ड को पार कर लिया।'

उन्होंने लिखा कि सिक्किम के लोगों की जीवन प्रत्याशा पिछले दशक में काफी बढ़ी है, 1994 में लोगों की जीवन प्रत्याशा 62 वर्ष थी जो भारत सरकार ने नए आंकड़ों के मुताबिक 72 वर्ष हो गया।

पवन चामलिंग ने 1973 में ही राजनीति से जुड़ गए थे और पहली बार 1985 में विधानसभा में चुन कर आए थे। उन्होंने एसडीएफ का गठन 1993 में किया था।

यहां पढ़ें सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग का पूरा पोस्ट...

और पढ़ें: J&K: डिप्टी CM निर्मल सिंह का इस्तीफा, कविंदर गुप्ता को मिलेगी कमान

HIGHLIGHTS

  • ज्योति बसु लगातार 23 साल तक रहे थे पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री
  • पवन चामलिंग 1994 से लगातार अब तक हैं सिक्किम के मुख्यमंत्री
  • चामलिंग ने 1993 में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी की स्थापना की थी

Source : News Nation Bureau

Sikkim Jyoti Basu longest serving cm Pawan Chamling
Advertisment
Advertisment
Advertisment