बीजेपी से इस्तीफा देकर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पार्टी 'आवाज-ए-पंजाब' का गठन किया। सिद्धू ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया। बीजेपी के राज्यसभा सांसद रहे सिद्धू ने 18 जुलाई को सदस्यता छोड़ दी थी। तभी तय हो गया था कि वो बीजेपी से औपचारिक तौर पर भी पूरी तरह अलग हो जाएंगे।
इससे पहले कयास लगाया जा रहा था कि सिद्धू आम आदमी पार्टी में ज्वाइन कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ बातों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिद्धू के बीच सहमति नहीं बनी जिसके बाद उन्होंने आप ज्वॉइन नहीं की।
पिछले हफ्ते सभी अटकलों को विराम लगाते हुए सिद्धू ने पंजाब चुनाव के लिए अपने राजनीतिक मोर्चा 'आवाज-ए-पंजाब' के गठन की घोषणा की थी साथ ही मिडिया के सामने कहा था कि केजरीवाल उनसे केवल चुनाव प्रचार कराना चाहते थे।
सिद्धू ने बताया था कि आप का शीर्ष नेतृत्व, खासकर अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में भूमिका पर अपना रुख साफ नहीं किया था। सिद्धू की पार्टी पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Source : News Nation Bureau