सिद्धू मूसेवाला के पिता को पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी

सिद्धू मूसा वाला की हत्या में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत चार लोगों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद गैंगस्टरों में बौखलाहट बढ़ गई है. इस बीच सिद्धू मूसा वाला के पिता को धमकी मिलने की खबर ने पुलिस के टेंशन बढ़ा दी है. सिद्धू मूसा वाला के रिश्तेदारों का कहना है कि गायक के पिता बलकौर सिंह को पाकिस्तान स्थित एक फोन नंबर से सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश मिला है. इस धमकी भरे संदेश के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Balkaur Singh

सिद्धू मूसेवाला के पिता को पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी ( Photo Credit : File Photo)

सिद्धू मूसा (sindhu moosewala) वाला की हत्या में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत चार लोगों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद गैंगस्टरों में बौखलाहट बढ़ गई है. इस बीच सिद्धू मूसा वाला के पिता को धमकी मिलने की खबर ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है. सिद्धू मूसेवाला के रिश्तेदारों का कहना है कि गायक के पिता बलकौर सिंह को पाकिस्तान स्थित एक फोन नंबर से सोशल मीडिया  इंस्टाग्राम पर धमकी भरा संदेश मिला है. इस धमकी भरे संदेश की शिकायत पुलिस से कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस बारे में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. 

Advertisment

धमकी देने वाले ने अपने  इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि अगला नंबर बापू का. इस संदेश को पढ़ने के बाद मूसेवाला के पिता ने धमकी वाले संदेश की जानकारी पुलिस से की है. खबरों के अनुसार , मृतक गायक मूसे वाला के बलकौर सिंह को पाकिस्तान के एक नंबर से इंस्टाग्राम पर धमकी भरा यह संदेश मिला है. मामले की शिकायत मिलने के बाद पंजाब पुलिस जांच में जुट गई है. 

एक दिन पहले पुलिस ने दो शूटरों को किया था ढेर
गौरतलब है कि अमृतसर (Amritsar) में अटारी (Atari) के पास सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala) हत्याकांड में शामिल गैंगस्टरों (gangsters) और  पंजाब पुलिस (Punjab police)के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार शूटरों को मार गिराया था. मुठभेड़ के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. यह मुठभेड़ अटारी सीमा के पास हुई थी. 

Source : News Nation Bureau

sindhu moose wala pakistan Balkaur Singh sindhu moose wala father call recording sindhu moose wala murder call recording Sidhu Moose Wala सिद्धू मूसा वाला sindhu moose wala father new video
      
Advertisment