पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को जालंधर कैंट के विधायक और उनके करीबी परगट सिंह को अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस का नया महासचिव नियुक्त किया।
सिद्धू ने एक बयान में कहा, अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत की मंजूरी के साथ, मैं तत्काल प्रभाव से परगट सिंह को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव (संगठन) नियुक्त करता हूं।
यह नियुक्ति पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की राष्ट्रीय राजधानी में सोनिया गांधी के साथ बैठक के कुछ दिनों बाद हुई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS