पंजाब कलह खत्म करने को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे सिद्धू और रावत

पंजाब कलह खत्म करने को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे सिद्धू और रावत

पंजाब कलह खत्म करने को लेकर सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे सिद्धू और रावत

author-image
IANS
New Update
Sidhu and

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

पंजाब में कांग्रेस में अंदरूनी कलह बढ़ने के बीच राज्य के प्रमुख कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिेकेटर नवजोत सिद्धू सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। साथ ही कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश रावत भी मुलाकात के लिए पहुंच गए हैं।

Advertisment

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक उथल-पुथल तेज हो गई हैं।

पंजाब कांग्रेस को लेकर लगातार विभिन्न तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं। इनमें एक कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा रहा है। हालांकि गुरुवार को भी इस मसले पर हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

हरीश रावत ने मीडिया में सिद्धू के अध्यक्ष बनने पर सफाई दी थी कि, ये नहीं कहा कि सिद्धू को अध्यक्ष बनाया जाएगा।

-- आईएएनएस

एमएसके/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment