logo-image

सिद्धार्थनाथ का प्रियंका पर तंज, प्रदेश में राजनैतिक पर्यटन से आपको संतोष हो सकता कुछ हासिल नहीं

सिद्धार्थनाथ का प्रियंका पर तंज, प्रदेश में राजनैतिक पर्यटन से आपको संतोष हो सकता कुछ हासिल नहीं

Updated on: 10 Sep 2021, 01:20 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर प्रदेश के राजनीतिक पर्यटन पर हैं। मैं उनकी यात्रा का स्वागत करता हूं। साथ ही उनको सच्चाई से भी वाकिफ कराना चाहता हूं। सच यह है कि आपकी पार्टी (कांग्रेस) दगी हुई कारतूस है। आप लाख प्रयास कर लें, फायर होने से रहा।

आपके पास तो खानदानी अलादीन का चिराग रहा है। पर इसका प्रयोग लंबे समय तक सत्ता में रहने के दौरान आपने सिर्फ अपने कुनबे और अपने खास लोगों के हित के लिए किया। सत्ता में रहते हुए देश को चारागाह बना दिया। एक से एक घोटालों का कीर्तिमान बना डाला।

प्रवक्ता ने कहा बिना किसी जमीन के आप आसमान नापने का जो ख्वाब देख रहीं हैं, वह अब कभी भी पूरा होने से रहा। संतोष और आत्ममुग्ध रहने के लिए लगी रहें।

कड़वा सच तो यह है कि अब आप एक आभाहीन पार्टी की नुमाइंदगी कर रही हैं। आपकी सारी कोशिश पार्टी को कम खानदान को जिंदा रखने तक ही सीमित है। यह आप समेत पार्टी के सभी दिग्गज भी जानते हैं। यही वजह है कि कांग्रेस को डूबता जहाज मानकर आए दिन कोई न कोई दिग्गज इसे तिलांजलि दे रहा है। सच तो यह भी है कि मृत्यु शैय्या पर पड़ी काग्रेस को अब संजीवनी मिलने से रही। उत्तरप्रदेश से तो कतई नहीं।

मालूम हो कि प्रियंका गांधी आज को लखनऊ पहुंच गई हैं। वह 10 और 11 सितंबर को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगी। उनकी इसी यात्रा को लेकर गुरुवार को एक बयान जारी कर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उक्त बातें कहीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.