जेल में शशिकला को मिल रही वीआईपी ट्रीटमेंट के खिलाफ सिद्धारमैया ने दिए जांच के आदेश

बेंगलुरु जेल में चल रही अनियमिताओं की बातों को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

बेंगलुरु जेल में चल रही अनियमिताओं की बातों को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
जेल में शशिकला को मिल रही वीआईपी ट्रीटमेंट के खिलाफ सिद्धारमैया ने दिए जांच के आदेश

वी के शशिकला (फाइल फोटो)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एआईएडीएमके नेता वी के शशिकला को जेल में दी जा रही वीआईपी ट्रीटमेंट और अन्य अनियमिताओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए है।

Advertisment

रायचूर के दौरे पर गए सिद्धारमैया ने गुरवार को ट्विटर के द्वारा ये बात कही। ट्विटर पर किये गए उनके पोस्ट के अनुसार, 'हमने बेंगलुरु जेल में चल रही अनियमिताओं की बातों को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है।' 

'हम सभी से अनुरोध करते है कि जांच पूरी होने का इंतजार करे। अगर कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।' उन्होंने ट्वीट किया।

 जेल के डीजीपी एचएसएन राव को लिखे एक पत्र में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल डी रूपा ने यह आरोप लगाया था कि शशिकला के लिए विशेष रसोई की व्यवस्था की गई है। पत्र में यह भी बताया गया है कि शशिकला ने अधिकारियों को रिश्वत के तौर पर दो करोड़ रुपए दिए हैं।

पत्र में जेल के डीजीपी खिलाफ भी आरोप लगाए गए है। रूपा ने लिखा है, 'दुर्भाग्यवश इन सब में आपका भी नाम शामिल है। मैं आपसे आग्रह करती मामले की निष्पक्ष जांच करवाएंगे और दोषियों से कोई सहानुभूति नहीं रखेंगे।'

और पढ़े: जेल में बंद शशिकला अधिकारियों को घूस देकर ले रही हैं खास सुविधाएं

रूपा ने जेल में चल रही कुछ और गड़बड़ियों को भी उजागर किया। स्टंप पेपर घोटाले में दोषी अब्दुल करीम तेलगी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का भी आरोप लगाया।

इस मामले को लेकर एचएसएन राव ने कहा कि यह सब पूरी तरह झूठ है और वो अपनी जूनियर के खिलाफ जेल प्रशासन को बदनाम करने के लिये कानूनी कार्रवाई करेंगे।

वहीं रूपा ने कहा कि निष्पक्ष जांच होने के बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

ये भी पढ़ें: मुंबई स्लम घोटाला: सोशल वर्कर ने बिल्डर की खोली पोल, रिश्वत में मिले 40 लाख रखे सामने

Source : News Nation Bureau

AIADMK siddaramaiah corruption v k sasikala Bengaluru Central Jail
      
Advertisment