पीएम मोदी पर सिद्धारमैया का पलटवार, कहा - बीजेपी 2 रेड्डी+ 1 येड्डी के फॉर्मूले के साथ चुनाव में उतरी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर किए गए हमले पर अब सीएम सिद्धारमैया ने भी पलटवार किया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर किए गए हमले पर अब सीएम सिद्धारमैया ने भी पलटवार किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पीएम मोदी पर सिद्धारमैया का पलटवार, कहा - बीजेपी 2 रेड्डी+ 1 येड्डी के फॉर्मूले के साथ चुनाव में उतरी

कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के हमले पर अब सीएम सिद्धारमैया ने भी पलटवार किया है।

Advertisment

सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा, नरेंद्र मोदी का राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने का फॉर्मूला 2 रेड्डी+1 येड्डी (येदियुरप्पा) है।

चुनाव में हार के डर को लेकर पीएम मोदी के बयान पर हमला बोलते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव में दागी खनन माफिया रेड्डी बंधुओं को टिकट दिया है। पीएम मोदी के चुनाव में जीत का फॉर्मूला 2 रेड्डी+ 1 येड्डी है।'

यहां येड्डी से सिद्धारमैया का मतलब चुनाव में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा से है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मैसूर के एक जनसभा में सीएम सिद्धारमैया पर हमला बोलते हुए कहा था कि वो हार के डर से दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं और साथ ही 12 मई को होने वाले चुनाव में अपने बेटे के लिए भी जगह बना रहे हैं।

सिद्धारमैया ने नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दो जगहों से चुनाव लड़ने पर भी तंज कसा।

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'आपका (नरेंद्र मोदी) तो 56 इंच का सीना है इसलिए साहस दिखाते हुए एक जगह से चुनाव लड़ते। दो संसदीय सीटों से चुनाव किस डर की वजह से लड़ा था क्या वो बताएंगे।'

सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा उन्हें डर सता है कि राज्य में बीजेपी 60-70 सीटों के बीच सिमट कर रह जाएगी।

और पढ़ें: AIIMS से रांची वापस भेजे गए लालू, अस्पताल में RJD समर्थकों का हंगामा

चामाराजानगर की एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने सिद्धारमैया को लेकर कहा था कि वो दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनका बेटा यतींद्र भी चुनाव लड़ रहा है। 12 मई को होने वाला यह चुनाव कांग्रेस के परिवारवाद का कर्नाटक वर्जन है।

उन्होंने कहा, 'मैं अखबार पढ़ रहा था तो मुझे पता चला कि वहां 2+1 का फॉर्मूला चल रहा है। यह कुछ और नहीं बल्कि कांग्रेस के परिवारवाद का कन्नड़ वर्जन है।'

पीएम मोदी ने कहा था, 'सिद्धारमैया दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं और पहले जहां से लड़ते थे वहां हार के डर से अपने बेटे को बलि का बकरा बना दिया।'

कर्नाटक के 225 विधानसभा सीटों पर 12 मई को वोटिंग होनी है जबकि इसके नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे।

और पढ़ें: जब जहान्वी की टूटी-फूटी हिंदी का श्रीदेवी ने उड़ाया मज़ाक, वीडियो वायरल

Source : News Nation Bureau

siddaramaiah karnataka assembly election Narendra Modi
Advertisment