मुख्यमंत्री बनने के बयान पर सिद्धारमैया ने अब कही यह बात, कुमारस्वामी बोले- लोकतंत्र में कोई भी हो सकता है सीएम

सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आप जो चाहें सोच सकते हैं मैने कहा है कि अगले चुनाव में हमलोग सत्ता में आएंगे।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री बनने के बयान पर सिद्धारमैया ने अब कही यह बात, कुमारस्वामी बोले- लोकतंत्र में कोई भी हो सकता है सीएम

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक घमासान (फाइल फोटो)

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के फिर से सीएम बनने के दावे को लेकर वर्तनाम मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा था कि वह एक बार लोगों के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों के आशीर्वाद के साथ वह एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगे। 

Advertisment

बता दें कि हसान में एक सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने दावा किया कि विपक्ष ने उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए हाथ मिलाया। उन्हें रोकने के लिए राजनीति में जाति और पैसा दोनों का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा था कि लोग मुझे एक बार फिर आशीर्वाद देंगे और मुख्यमंत्री बना देंगे। दुर्भाग्यवश, मैं हार गया, लेकिन यह अंत नहीं है। राजनीतिक जीवन में तो हार और जीत लगे रहते हैं।'

हालांकि बाद में सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आप जो चाहें सोच सकते हैं मैने कहा है कि अगले चुनाव में हमलोग सत्ता में आएंगे।' मीडिया ने आगे सवाल करते हुए कहा कि क्या आप अगले सीएम होंगे? उसके जवाब में सिद्धरमैया ने कहा, 'अगर लोगों का आशीर्वाद मुझे मिला तो मैंने जो लोगों से वादे किए हैं वो भी पूरा करुंगा।'

वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विवादों से दूरी बनाते हुए साफ कर दिया कि लोकतंत्र में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है।

गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जिसके बाद उसने सरकार बनाने का दावा पेश किया था हालांकि फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी सदन में बहुमत साबित करने में असफल रही थी।

और पढ़ें- भारतीय नौसेना को लगेंगे पर, नौसेना के लिये खरीदे जाएंगे 111 नए हेलीकॉप्टर, 21,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च

जिसके बाद एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने राज्य में सरकार का गठन किया।

Source : News Nation Bureau

Hd Kumaraswamy siddaramaiah Karnataka Democracy Chief minister
      
Advertisment