New Update
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक घमासान (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक घमासान (फाइल फोटो)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के फिर से सीएम बनने के दावे को लेकर वर्तनाम मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा था कि वह एक बार लोगों के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों के आशीर्वाद के साथ वह एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगे।
बता दें कि हसान में एक सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने दावा किया कि विपक्ष ने उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए हाथ मिलाया। उन्हें रोकने के लिए राजनीति में जाति और पैसा दोनों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा था कि लोग मुझे एक बार फिर आशीर्वाद देंगे और मुख्यमंत्री बना देंगे। दुर्भाग्यवश, मैं हार गया, लेकिन यह अंत नहीं है। राजनीतिक जीवन में तो हार और जीत लगे रहते हैं।'
हालांकि बाद में सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आप जो चाहें सोच सकते हैं मैने कहा है कि अगले चुनाव में हमलोग सत्ता में आएंगे।' मीडिया ने आगे सवाल करते हुए कहा कि क्या आप अगले सीएम होंगे? उसके जवाब में सिद्धरमैया ने कहा, 'अगर लोगों का आशीर्वाद मुझे मिला तो मैंने जो लोगों से वादे किए हैं वो भी पूरा करुंगा।'
"You can think whatever you want but I said we'll come to power in next election", says Siddaramaiah. Reporter asks will you be CM? Siddaramaiah says "If people bless me...in that program they put forward demands. I said we'll fulfill those after coming to power in next election" pic.twitter.com/S0QFMMIY98
— ANI (@ANI) August 25, 2018
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विवादों से दूरी बनाते हुए साफ कर दिया कि लोकतंत्र में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है।
Anybody can become a CM in this democracy. It is a democratic system: Karnataka CM on Siddaramaiah's statement 'With your blessings, I will once again become the Chief Minister. Opposition joined hands to stop me from becoming the Chief Minister for a second consecutive term.' pic.twitter.com/FjWJRSZOn2
— ANI (@ANI) August 25, 2018
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जिसके बाद उसने सरकार बनाने का दावा पेश किया था हालांकि फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी सदन में बहुमत साबित करने में असफल रही थी।
जिसके बाद एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने राज्य में सरकार का गठन किया।
Source : News Nation Bureau