/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/23/Kailash-Vijayvaergiya-85-5-53.jpg)
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को दिए अपने एक ताजा बयान में पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाना और उनकी सोच पर अमल दोनों अलग-अलग बातें हैं. ममता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मना रही हैं, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. लेकिन उन्हें उनके विचारों को भी अमल में लाना चाहिए ताकि हिंसा, विशेष रूप से राजनीतिक हिंसा, पश्चिम बंगाल में समाप्त हो जाए.
BJP general secretary Kailash Vijayvargiya: The manner in which she is getting BJP workers killed for vendetta, is not in line with Dr Shyama Prasad Mukherjee's thinking. His politics was one which unites the nation. Mamata ji's politics is one which divides the nation. https://t.co/C0ebtQNJEl
— ANI (@ANI) June 23, 2019
यह भी पढ़ें- जारी है पश्चिम बंगाल में घमासान : जय श्री राम के नारे लगाने पर फिर हुई हिंसा
जिस तरह से वह भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रतिशोध के लिए मार रहा है, वह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच के अनुरूप नहीं है. उनकी राजनीति वह थी जो राष्ट्र को एकजुट करती थी. ममता जी की राजनीति वह है जो राष्ट्र को विभाजित करती है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार बीते वर्षों की तरह इस साल भी भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भाजपा के विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाने का फैसला किया है. इससे पहले विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी की तुलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से की थी. दरअसल 21 जून को ममता बनर्जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का बहिष्कार किया गया. इस पर कटाक्ष करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि पूरी दुनिया ने योग दिवस को उत्साह के साथ मनाया और योग किया लेकिन ममता बनर्जी और पाकिस्तान ने इसका बहिष्कार किया. ममता बनर्जी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान में कोई फर्क नहीं है.
Source : News Nation Bureau