शुजात बुखारी हत्याकांड: NHRC ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव से विस्तृत रिपोर्ट मांगी

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पत्रकार शुजात बुखारी हत्याकांड मामले में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस भेजकर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
शुजात बुखारी हत्याकांड: NHRC ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव से विस्तृत रिपोर्ट मांगी

शुजात बुखारी (फोटो: @bukharishujaat)

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पत्रकार शुजात बुखारी हत्याकांड मामले में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस भेजकर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है।

Advertisment

14 जून को 'राइजिंग कश्मीर' अखबार के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने बुखारी की हत्या में तेज जांच करने की मांग की है। इसके अलावा आयोग ने पिछले दो सालों में मीडियाकर्मियों पर हुए हमलों की जानकारी राज्य सरकार से मांगी है।

आयोग ने पीड़ितों और उनके परिवार के राहत के लिए की जा रही सहायता के बारे में भी जानकारी मांगी है।

एनएचआरसी जम्मू-कश्मीर में इन घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार के द्वारा उठाए गए विशेष कदमों के बारे में भी पूछताछ करेगी।

आयोग ने कहा है कि बुखारी की हत्या बदमाशों ने कर दी। राज्य सरकार द्वारा पुलिस सुरक्षा प्रदान किए गए मीडियाकर्मी की भी घाटी में हत्या हो जाती है।

आयोग ने आगे कहा, 'यह पीड़ित के जीने के अधिकार के हनन का मामला है और यह घटना राज्य में अभिव्यक्ति और प्रेस की स्वतंत्रता को गंभीर खतरा पहुंचाने वाला है।'

बता दें कि शुजात बुखारी की हत्या मामले में राज्य की पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था हालांकि अब तक इसमें कोई सबूत नहीं मिल पाया है।

और पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के दौरान लश्कर के निशाने पर 'कंगन', आतंकी हमले का खतरा

Source : News Nation Bureau

Jammu Kashmir government Rising Kashmir jammu-kashmir NHRC Shujaat Bukhari murder Shujaat Bukhari
      
Advertisment