New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/19/shubman-99.jpg)
Lok Sabha Election 2024( Photo Credit : Social Media)
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर द्वारा भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को 'स्टेट आइकन' बनाया गया है. इस संबंधी मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी का मानना है कि शुभमन क्रिकेट फैंस और खासकर युवाओं के बीच काफी बड़ा और चर्चित चेहरा हैं. ऐसे में वह आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें वोट के लिए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. आपको बता दें शुभमन गिल से पहले मशहूर पंजाबी सिंगर तरसेम जस्सड़ को भी 'स्टेट आइकन' नियुक्त किया जा चुका है.
Advertisment
शुभमन गिल बने 'स्टेट आइकन'
शुभमन गिल से पहले मशहूर पंजाबी सिंगर तरसेम जस्सड़ ने कहा कि, पंजाब निवासी शुभमन गिल क्रिकेट प्रेमियों, खासकर युवाओं में काफी लोकप्रिय है और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 दौरान 70 फीसदी से ज्यादा वोट का लक्ष्य हासिल करने में मददगार साबित होगा. उन्होंने आगे कहा कि शुभमन गिल के माध्यम से वोटर जागरूकता के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाएगे ताकि ''इस बार 70 पार'' का लक्ष्य हासिल किया जा सके. इससे पहले लोकप्रिय पंजाबी गायक तरसेम जस्सड को भी 'स्टेट आइकन' नियुक्त किया जा चुका है.
युवाओं को प्रेरित करने के लिए लिया गया है फैसला
सिबिन सी ने बताया कि पिछले शुक्रवार को पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ हुई बैठक में ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा गया था, जहां पिछले चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत कम रहा था. उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में जागरूकता अभियान साथ ही शुभमन गिल और तरसेम जस्सड के माध्यम से अपील करवाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
मुख्य चुनाव अधिकारी ने आशा व्यक्त की है कि पहली बार मतदान करने वाले लड़के-लड़कियां शुभमन गिल और तरसेम जस्सड़ से प्रभावित होकर अपने वोट अधिकार का इस्तेमाल करेंगे, वहीं उन्होंने अन्य आयु वर्ग के लोगों से भी अधिक वोट करने की अपील की.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us