ऐसे 20 लोग दिखाइए, जिन्हें 20 लाख करोड़ के पैकेज का फायदा हुआ हो: केटीआर

राव ने जीएचएमसी चुनाव की पूर्व संध्या पर कहा, मैं बीते 15 दिनों से व्यापारी व अन्य से मुलाकात कर रहा हूं, लेकिन एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसे 20 लाख करोड़ के पैकेज से फायदा मिला हो. हो सकता है कि सभी 20 लाख करोड़ का फायदा गुजरात को मिला हो.

राव ने जीएचएमसी चुनाव की पूर्व संध्या पर कहा, मैं बीते 15 दिनों से व्यापारी व अन्य से मुलाकात कर रहा हूं, लेकिन एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसे 20 लाख करोड़ के पैकेज से फायदा मिला हो. हो सकता है कि सभी 20 लाख करोड़ का फायदा गुजरात को मिला हो.

author-image
Ravindra Singh
New Update
ktr

केटीआर( Photo Credit : आईएएनएस)

केंद्र की नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था के मंदी की ओर जाने का आरोप लगाते हुए, तेलंताना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने चुनौती देते हुए कहा कि ऐसे 20 लोगों को दिखाएं, जिन्हें केंद्र के 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से फायदा हुआ हो. राव ने जीएचएमसी चुनाव की पूर्व संध्या पर कहा, मैं बीते 15 दिनों से व्यापारी व अन्य से मुलाकात कर रहा हूं, लेकिन एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसे 20 लाख करोड़ के पैकेज से फायदा मिला हो. हो सकता है कि सभी 20 लाख करोड़ का फायदा गुजरात को मिला हो.

Advertisment

राज्य के उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि आठ लगातार तिमाहियों में धीमी आर्थिक गति और उसके बाद लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था काफी नीचे और अब मंदी की ओर बढ़ रही है. उन्होंने पूछा, हमारी जीडीपी ग्रोथ बांग्लादेश और श्रीलंका से कम है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है.

केटीआर ने कहा, कहां है 12 करोड़ नौकरियां. यहां तक मौजूदा नौकरियां जा रही हैं और नई नौकरियों की बात करना ही बईमानी है. मोदी सरकार फिट इंडिया, सिट इंडिया, स्टैंड इंडिया जैसी कई परियोजनाओं को लॉन्च करती है. अब इसका स्लोगन बेचो इंडिया है. जबकि हमारा स्लोगन सोचो इंडिया है. 

Source : IANS

PM Narendra Modi KTR KTR attack on PM Modi 20 Lakh Crore
      
Advertisment