क्या सरकारी पैसों से कुरान की शिक्षा होनी चाहिए या नहीं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये  #DeshKiBahas

कश्मीर में स्थित धार्मिक स्कूल आतंकी पैदा कर रहा है. क्या सरकारी पैसों से कुरान की शिक्षा होनी चाहिए या नहीं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये  #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

कश्मीर में स्थित धार्मिक स्कूल आतंकी पैदा कर रहा है. इसी आतंक की नर्सरी' से सज्जाद भट्ट भी निकला था, जोकि फरवरी 2019 में पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में आरोपी था. असम सरकार ने राज्य में सरकारी मदरसों को लेकर बंद करने का फैसला लिया है. इस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने धार्मिक आयोजनों में सरकारी खर्चे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुंभ मेले में सरकार द्वारा 4200 करोड़ रुपये खर्च किया जाना गलत है. क्या सरकारी पैसों से कुरान की शिक्षा होनी चाहिए या नहीं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये  #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • भविष्य में पूरे कांग्रेस की कमान उदित रात के हाथों में आने वाला है : संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • उदित राज जी राहुल गांधी से बेहतर कांग्रेस की कमान संभालेंगे : संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कुंभ मेला हो या कोई भी मेला हो, सरकार उस पर इसलिए खर्च करती है, ताकि वहां किसी कोई दिक्कत न हो : संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • उदित राज जी को प्रियंका गांधी वाड्रा ने भड़काया है : संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • फिर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आप कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे, इसलिए ट्वीट डिलिट कर दीजिए : संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • उदित राज कह रहे हैं कि उनका मजाक उड़ाया, क्या कांग्रेस का अध्यक्ष बनना मजाक है : संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर मदरसों में कमी है तो उसे दूर करना चाहिए, ये मुसलमानों के हित के लिए है : उदित राज, नेता, कांग्रेस
  • जहां भी धार्मिक शिक्षा दी जाती है वह गलत है : उदित राज, नेता, कांग्रेस
  • मोदी जी सरकार चला रहे हैं या क्या कर रहे हैं वे टुकड़े-टुकड़े गैंग को क्यों नहीं पकड़ते हैं : उदित राज, नेता, कांग्रेस
  • सिद्ध कीजिए कि वे टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं : उदित राज, नेता, कांग्रेस
  • अगर मदरसा खराब है तो उसकी चर्चा होनी चाहिए, लेकिन सेवा भारती और शिशु मंदिर पर भी चर्चा कीजिए : उदित राज, नेता, कांग्रेस
  • मदरसे और शिशु मंदिर को भी ठीक कीजिए : उदित राज, नेता, कांग्रेस
  • हमलोगों का मजाक हजारों सालों से उड़ाया गया है और कल से संबित पात्रा भी मजाक उड़ा रहे हैं : उदित राज, नेता, कांग्रेस
  • मैंने कई बार अखाड़े में जमीन लेनी चाहिए, लेकिन नहीं मिला : उदित राज, नेता, कांग्रेस
  • 48 घंटे में तीन लड़कियों के साथ रेप किया गया है, आप लोग दलित को मार रहे हैं : उदित राज, नेता, कांग्रेस
  • उत्तर प्रदेश में दलित के लिए कसाई घर हो गया है : उदित राज, नेता, कांग्रेस
  • मैंने ट्वीट के लिए किसी से परमिशन नहीं लिया है, इससे कांग्रेस का कोई लेनादेना नहीं है : उदित राज, नेता, कांग्रेस
  • एहतेशाम हाशमी से पूछना चाहता हूं कि आपको मदरसे और केंद्रीय विद्यालय की पढ़ाई में कोई अंतर नजर आया है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आपने कहा कि मदरसे की हालात क्या है, जब योगी जी ने कहा मदरसे का रजिस्ट्रेशन करा लीजिए तो पता चला कि सारे मदरसे सिर्फ कागज में ही चल रहे हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • तुम जैसे लोग मुसलमानों के नाम पर करोड़ों रुपये खा गए हो : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कागजों में मदरसे चलाकर कौन करोड़ों रुपये खा गया : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आप अपने परदादा के परदादा का नाम बताइये तो उनका नाम हिंदू निकलेगा : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आतंकवादियों का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है : मौलाना अली कादरी, चेयरमैन, सीरत-उन-नबी
  • ये देश जितना हिंदू का है उतना ही मुसलमान का भी है : मौलाना अली कादरी, चेयरमैन, सीरत-उन-नबी
  • अगर आज केंद्र सरकार मदरसे में काम करती तो वहां पर अच्छे से पढ़ाई होती : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • सरकार को मदरसों पर काम करना चाहिए था : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • जेएनयू ने नाथूराम गोडसे और साध्वी प्रज्ञा को पैदा नहीं किया है : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मैंने भी मदरसे से पढ़ाई की है : एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
  • एहतेशाम हाशमी जी क्या आप ये सारे श्लोक मदरसे के मौलाना से पढ़ाएंगे : शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता 
  • आप जैसे लोग मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे हैं : शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता 
  • आप ये अच्छा काम नहीं कर रहे हैं : शबनम खान, सामाजिक कार्यकर्ता 
  • मेरा यह मानना है कि पब्लिक टैक्स का सही जगह इस्तेमाल होना चाहिए : डॉ. विनय कुमार उपाध्याय, नोएडा, दर्शक
  • मदरसे में क्या पढ़ाया जा रहा है, क्या किसी ने इसे सत्यापित किया है : शालिनी गुप्ता, कानपुर, दर्शक
  • जिहाद क्या है, क्या छोटो-छोटे बच्चों को ये बताना जरूरी है : शालिनी गुप्ता, कानपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

Funding in madarsa deepak-chaurasia jammu-kashmir Pulwama Attack देश की बहस madarsa दीपक चौरसिया
      
Advertisment