logo-image

क्या पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को परमाणु धमकी दी है. पाकिस्तान गीदड़भड़की देते हुए भारत को तबाह करने की बात कही है. वहीं इस मुद्दे पर पूरे पैनल के साथ देश की बहस में चर्चा होगी.

Updated on: 21 Aug 2020, 10:29 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को परमाणु धमकी दी है. पाकिस्तान गीदड़भड़की देते हुए भारत को तबाह करने की बात कही है. वहीं इस मुद्दे पर पूरे पैनल के साथ देश की बहस में चर्चा होगी. चर्चा में दीपक चौरसिया के साथ कई गेस्ट शामिल होंगे. रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी, कनाडाई लेखक तारेक फतेह, पाकिस्तान, पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी, और पाकिस्तानी सुरक्षा सलाहकार केके सिन्हा शामिल होंगे. इस बहस में चर्चा होगी कि क्या पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए? देखें दीपक चौरसिया के साथ देश की बहस रात #DeshKiBahas 8:26 बजे. पढ़ें मुख्य अंश:-

ये बेचारे पिछले 25 सालों से नकली बालों को काले किए हुए घूम रहे हैंः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
इन्हें 1967 से मैं जानता हूं ये पाकिस्तान अफसरों के खबरी थेः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
इन्होंने पाकिस्तानी अफसरों की खूब जमकर चाटुकारिता की हैः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
अगर इनसे ये पूछ लिया जाए कि आपने किताब कौन सी पढ़ी हैः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
उनके यहां किताबें नहीं बिकती हैं क्यों कि वहां पर अगर किसी की 500 किताबें बिक जाएं तो बड़ा बुकसेलरः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
आपके यहां तो रोज कोरोना वायरस से लोग मर रहे हैं पहले उसकी चिंता करिएः कमर चीमा,पाकिस्तानी पत्रकार

अगर आपकी जनसंख्या करोड़ो में है तो एक परसेंट तो काफी ज्यादा संख्या होगीः कमर चीमा
आपके वजीर-ए-आजम मोदी जी ने कहा था कि हमें परमाणु बम किसी त्योहार के लिए नहीं रखा हैः कमर चीमा
मुझे तो शेख राशिद और आपके वजीर-ए-आजम मोदी जी के बयान एक जैसे ही हैंः कमर चीमा

ये चोरी करके दूसरे देशों से हथियार लाते हैं इसलिए इन्हें इसके बारे में पता ही नहीं होता हैः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
इनके चोरी के हथियारों के बारे में खुद इन्हें भी नहीं पता होता है कि ये चलेंगे भी या नहींः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
इनके पीएम इमरान खान भी न्यूक्लियर बम की बात करते थे और कहते थे कि कश्मीर वार में हम इस्तेमाल करेंगेः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ


शेख चिल्ली एक बीमारी हैं और पीएम नरेंद्र मोदी उनका इलाज हैः अंबुज पांडेय, दर्शक, लखनऊ
दुनिया मानवता के लिए चल रही है और पाकिस्तान से मानवता मिट चुकी हैः अंबुज पांडेय, दर्शक, लखनऊ
पाकिस्तानियों की सोच के साथ ही उनकी मिसाइलें भी छोटी ही हैंः अंबुज पांडेय, दर्शक, लखनऊ


अगर नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने परमाणु बम दिवाली के लिए नहीं रखे हैं तो कुछ नहीं और पाक मंत्री बोले तो गलतः कमर चीमा
नरेंद्र मोदी की बात छोड़ो वहां कोई मिनिस्टर नहीं है सब ऐसे ही हैंः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
शेख रशीदी किसी भी सरकार में मंत्रिपद के लिए कैपेबेल नहीं हैः पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
मैंने पाकिस्तान के कई मंत्रियों को देखा है लेकिन इतना घटिया और बिना तमीज वाला पहली बार देखा हैः पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
इसे सबसे पहले अपने बालों की डाई करवानी चाहिए लेकिन ये अपनी विग की डाई करवाता फिरता हैः पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
ऐसे आदमी के स्टेटमेंट की क्या वैल्यू होगी आप समझ सकते हैंः पाकिस्तान, कनाडाई लेखक

आपको मालूम होगा आप इतिहास में देख सकते हैं इनके स्टेटमेंट्स कोः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
मुझे इनकी इसी बात पर ऐतराज है कि ये बम…
मुझे पाकिस्तान के लोग भी कह रहे हैं कि ये वाहियात और बेवकूफी भरा बयान हैः रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी
आप इस तरह की बकवास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं कर सकते हैंः रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी
ढाई महीने तक कारगिल युद्ध चला था तब आपके डेढ़ पाव और ढाई पाव के बम नजर नहीं आएः रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी
आप ऐसी बयान बाजियों से क्यों अपने देश का मजाक उड़वाते रहते हैंः रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी
उन्हें पता होना चाहिए कि क्या ऐसा बम भी बन सकता है कि जो केवल हिन्दुओं को टारगेट करेः रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी
वो रेलवे मिनिस्टर हैं पाकिस्तान के आखिर बेसिक फिजिक्स तो आनी चाहिएः रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी
ये एक मिनिस्टर का ओहदा होल्ड कर रहे हैं इसलिए इन्हें ऐसे हास्यपद बयानों से बचना चाहिएः रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी
या तो पाकिस्तान इन्हें इनके पद से हटाए या फिर फटकार लगाकर इन्हें चुप करवाएंः रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी


अभी जो कमरचीमा जी बोल रहे थे इनके जो मंत्री हैं उनको यहां के चिड़ियाघर में रखेंगेः गोल्डी सहगल, दर्शक, गाजियाबाद
रशीद के नाम पर चिड़ियाघर से जो कमाई आएगी उसे हम पाकिस्तान भेज देंगेः गोल्डी सहगल, दर्शक, गाजियाबाद

दुनिया तो हजारो साल पुरानी है अगर मस्जिद के नीचे मंदिर था तो उसके नीचे भी कुछ होगा हीः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
सर पाकिस्तान आखिर भारत से नहीं कंपेयर करेगा तो क्या अमेरिका से करेगाः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
हमारे रिश्ते को लेकर उमर साहब जो कामेडियन हैं कहते हैं भारत-पाकिस्तान का रिश्ता बीवी शौहर जैसा हैः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार

देखिए मैं एक बाद को क्लीयर कर दूं कि ताकि आरजू ये जाकर पाकिस्तानी हुकुमरानों को बता देः रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी
पाकिस्तान पर भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की, तीन-चार महीने आप चुप रहें फिर स्ट्राइक हुईः रिट…
आपको आदत है रात को घर में घुसकर मारने की और हमे आदत है दिन में हमला करने कीः कमर चीमा, पाकिस्तानी पत्रकार
हमने करतारपुर खोला तो आपने कहा कि हमारे देश में हमला हो जाएगाः कमर चीमा, पाकिस्तानी पत्रकार
अभी राम मंदिर बना नहीं है लेकिन आपको पहले से ही डर लगने लगा है कि हमला हो जाएगाः कमर चीमा, पाकिस्तानी पत्रकार

कारगिल के वॉर में मैं खुद कमांडिंग ऑफिसर था जो एनआरआई के लोग थे वो कह रहे थे कि ये कैसा मुल्क हैंः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
जब इनके जवान मारे जा रहे थे तो इन लोगों ने कहा कि वो तो आतंकी हैं शव तक लेने नहीं गएः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
तब वहां पर तैनात एनआरआई लोगों ने कहा कि कैसा शर्मनाक देश हैः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
आपको आज तक किसी ने टॉकटाइम दिया है तो वो सिर्फ पाकिस्तान ही हैः कमर चीमा, पाकिस्तानी पत्रकार
ये आपने एडिटिंग की है मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी हैः कमर चीमा, पाकिस्तानी पत्रकार

देखिए आम घर वाले तो करते ही हैं लेकिन मुझे भी मेरी मां लगातार ताबीज बांधती थी कि मेरा चश्मा उतर जाएः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
जब मैं पिछले दिनों पाकिस्तान गया था तो डॉक्टर भी मुझे दवाई के साथ ताबीज दे कर गया थाः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
पाकिस्तान के जनरल परवेज मुशर्रफ और इमरान खान की बीवी जो भी ताबीज पर विश्वास करती हैंः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
पाकिस्तान से और क्या उम्मीद कर सकते हैंः परमजीत सिंह, दर्शक, लखनऊ
पाकिस्तानी पीएम भुट्टो जी कहती थीं कि हम एक हजार साल तक लड़ते रहेंगे भारत सेः परमजीत सिंह, दर्शक, लखनऊ

गधों के देश में गधों के व्यापार में इमरान खान ने जमकर कमाई कीः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
चीन में गधे खाए जाते हैं तभी तो पाकिस्तानी पीएम गधों को लेकर इतने परेशान हैंः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
ये गधों के दम पर अपनी इकोनॉमी को चीन के बाद तीसरे नंबर पर ले आएंगेः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
ये तो ऐसे लोग हैं जो गधों के पीछे अपने देश को भी बेच देंः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ

गधे तो इंडिया में भी जुआ खेलते हैंः कमर चीमा, पाकिस्तानी पत्रकार
आपने इस शो में रक्षा विशेज्ञ बलाए हैं अच्छे भले बुजुर्ग तारेक फतेह और मुझे बुलाकर आप गधों पर बहस कर रहे हैंः कमर चीमा, पाकिस्तानी पत्रकार
आपने भारत के जुआ खेलने वाले गधों का नाम ही नहीं लिया इस डिबेट मेंः कमर चीमा, पाकिस्तानी पत्रकार

गधे अगर इस तरह से जुआ खेलेंगे तो पकड़े तो जाएंगे ही नाः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार

ये इंडिया के गधे जो हैं वो असल में ब्रिज खेलते हैं ये पाकिस्तानी गधे कुश्ती कर रहे थे तभी पकड़े गएः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
दुनिया के तीन देशों में गधे खत्म हो गए हैं इसके पीछे सबसे बड़ी बात है कि चीन इनको खरीद रहा हैः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
चीन इन गधों की तबतक पिटाई करता है जब तक कि ये मर नहीं जाते हैंः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक
इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि चाइनीज लोग गधों के खून के थक्कों को पसंद करते हैं ताकि वो इनके खून को भी पीस बनाकर खा सकेंः तारेक फतेह, पाकिस्तान, कनाडाई लेखक