/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/30/95-lawcommision.jpg)
भारत में जुआ खेलना क्या कभी कानूनी रूप से वैध हो सकता है। ये सवाल लॉ कमीशन ने भारत सरकार से पूछा है। लॉ कमीशन ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है कि भारत में जुआ खेलने को किस तरह से वैध बनाया जा सकता है और ये कैसे गैरकानूनी कामों पर लगाम लगा सकता है।
लॉ कमीशन ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगर जुआ खेलने को वैध बना दिया जाता है तो इससे सरकार की आमदनी और रोजगार को बढ़ाने में कैसे मदद मिलेगी।
लॉ कमीशन ने सरकार को सलाह दी है कि इसपर देश की आम जनता की राय लेनी चाहिए कि अभी जो देश में जुआ खेलने को लेकर परिस्थिति है उसे नैतिक और कानूनी तौर पर ठीक कैसे किया जा सकता है।
लॉ कमीशन ने कहा है कि जुआ खेलने वालों की आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित कर और इसे कानूनी बना देने के बाद विदेशी कंपनियों को भी इसमें मौका दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामला में आडवाणी, उमा, जोशी समेत 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय, चलेगा आपराधिक साजिश का मुकदमा
गौरतलब है कि क्रिकेट मैच में जुए को लेकर बिहार क्रिकेट एसोशिएसन ने बीसीआई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस किया था। इस केस के बाद साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने लॉ कमीशन से जुआ खेलने को भारत में कानूनी वैधता देने की संभावना पर अध्ययन करने का आदेश दिया था।
ये भी पढ़ें: बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, मात्र 35 प्रतिशत छात्र हुए पास
Source : News Nation Bureau