/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/07/39-sc.jpg)
सबरीमाला मंदिर में प्रवेश को लेकर केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम चाहते हैं मंदिर के गर्भगृह तक हर उम्र की महिलाओं को जाने की इजाजत होनी चाहिए। राज्य सरकार ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान ऐसा कहा।
इससे पहले केरल सरकार ने मंदिर प्रशासन बोर्ड का पक्ष लिया था और मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं के जाने पर ऐतराज जताया था। 2007 में केरल सरकार ने भी मंदिर प्रशासन के समर्थन में कहा था कि धार्मिक मान्यताओं की वजह से महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
सबरीमाला मंदिर में परंपरा के अनुसार, 10 से 50 साल की महिलाओं की प्रवेश पर बैन है। मंदिर ट्रस्ट की मानें तो यहां 1500 साल से महिलाओं की प्रवेश पर बैन है। इसके लिए कुछ धार्मिक कारण बताए जाते रहे हैं।
केरल के यंग लॉयर्स एसोसिएशन ने बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 2006 में पीआईएल दाखिल की थी।
Source : News Nation Bureau