नोएडा के सेक्टर-121 अजनारा होम्स के बेसमेंट में आग लग गई। आग लगने से यहां खड़ी चार मोटर साइकिल उसके चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं। सोसाइटी के गार्ड ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर दमकल की दो गाडियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जन नुकसान नहीं हुआ। समय रहते आग बुझा दी गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
चीफ फायर आफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि अजनारा होम्स सेक्टर-121 के बेसमेंट में मोटर साइकिल के चाजिर्ंग पाइंट लगे हुए हैं। एक व्यक्ति अपनी बाइक उसी पाइंट पर चार्ज कर रहा था। इस दौरान शॉट सर्किट हुआ और आग लग गई। गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था। आग इतनी तेज थी कि मिनटों में ही उसने पास खड़ी चार मोटरसाइकिलों को भी अपने चपेट में ले लिया। इससे पहले आग फैलती दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। साथ ही आसपास खड़ी और गाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सीएफओ ने लोगों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सोसाइटी में लगे हुए चाजिर्ंग पाइंट की जांच जरुर करवाएं। ताकि इस तरह से और किसी भी सोसाइटी में हादसा न हो। गनीमत रही कि आग तेजी से अन्य गाड़ियों तक नहीं फैली। इस तरीके के इलेक्ट्रिक पावर चाजिर्ंग स्टेशंस में अगर ऐसे हादसे और भी होते रहे तो कहीं ना कहीं आने वाले समय में नई गाइडलाइन बनाने की जरूरत होगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS