/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/24/37-Shopian.jpg)
जम्मू कश्मीरः बैंक लूटने के लिए पहुंचे थे आतंकी, मिर्ची पाउडर से डरकर भागे
जम्मू कश्मीर में बैंक लूटने आए आतंकियों की साजिश को गार्ड ने नकाम कर दिया। जिस बैंक को आतंकी लूटने के इरादे से पहुंचे थे तभी वहां खड़े गार्ड ने उनकी आंख में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया।
आंखों में मिर्च पाउडर पड़ने के बाद वे सभी आतंकी भागने के लिए मजबूर हो गए। बैंक की सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी में लगे शख्स का कहना है कि आतंकियों ने उसकी बंदूक छीनने की कोशिश भी की थी।
इससे पहले गार्ड का बंदूक छीनकर बैंक को लूटने की कई घटना राज्य में घट चुकी है। आतंकियों ने कैश वैन और कई बैंकों को लूट चुके हैं। आंतकियों के इस घटना को देखते हुए राज्य में कई दिनों तक बैंक बंद भी रखा गया था।
Shopian: J&K bank's security guard foils attempt of bank loot by throwing chilli powder in eyes of terrorists who tried to snatch his weapon pic.twitter.com/5E3Ykr7L2B
— ANI (@ANI_news) May 24, 2017
इसे भी पढ़ेंः अमेरिकी अधिकारी बोले, आतंकवाद पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत कर सकता है कड़ी कार्रवाई
Source : News Nation Bureau