New Update
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है। ऐसा उनके साथ तब हुआ जब वह ओडिशा के बारगढ़ में आयोजित एक रैली के में हिस्सा लेने गए थे।
Advertisment
जैसे ही मुख्यमंत्री पहुंचे तभी उस शक्ख ने जूता उनकी तरफ फेंका मगर सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए जूते को कैच कर लिया।
#WATCH Shoes thrown towards Odisha CM Naveen Patnaik in Bargarh, the culprit was later thrashed and received injuries pic.twitter.com/6UNEkHmJKJ
— ANI (@ANI) February 20, 2018
इससे पहले भी एक घटना ऐसा हुआ था जब एक महिला ने उनपर अंडा फेंक दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी जिसमें उसे चोट भी आई है।