NEET Result 2020: शोएब आफताब ने रचा इतिहास, 720 में 720 पाकर बने नीट टॉपर

नीट का रिजल्ट शुक्रवार यानी 16 अक्टूबर को जारी कर दिया गया. परीक्षा में शोएब आफताब ने टॉप किया है. शोएब ने 720 में से 720 पाकर इतिहास रच दिया है. शोएब की सफलता से परिवार में खुशी की लहर है. 

नीट का रिजल्ट शुक्रवार यानी 16 अक्टूबर को जारी कर दिया गया. परीक्षा में शोएब आफताब ने टॉप किया है. शोएब ने 720 में से 720 पाकर इतिहास रच दिया है. शोएब की सफलता से परिवार में खुशी की लहर है. 

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
शोएब आफताब

शोएब आफताब( Photo Credit : फाइल फोटो)

NEET Result 2020: नीट का रिजल्ट शुक्रवार यानी 16 अक्टूबर को जारी कर दिया गया. परीक्षा में शोएब आफताब ने टॉप किया है. शोएब ने 720 में से 720 पाकर इतिहास रच दिया है. शोएब की सफलता से परिवार में खुशी की लहर है. बता दें कि नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को कोविड -19 महामारी के बीच आयोजित की थी. 26 सितंबर को NEET UG आंसर जारी की गई थी.स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार इस बार परीक्षा में कोरोना संक्रमित छात्र भाग नहीं ले पाए थे. इसे लेकर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालकर गुहार लगाई थी. 

Advertisment

परीक्षा में 90 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए थे

नीट परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिला मिलता है. इसमें ऑल इंडिया रैंकिंग के हिसाब से देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में दाखिला मिलता है. इस बार कोरोना के चलते कंटेनमेंट जोन के परीक्षा केंद्र भी निरस्त कर दिए थे. इस बार देश भर के 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था. 16 अक्टूबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर रिजल्ट जारी किया. इस साल, NEET 2020 परीक्षा 3,800 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत उपस्थित हुए थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

Step 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर विजिट करें. 
Step 2- NEET (UG) - 2020 Result पर करें क्लिक. 
Step 3 - यहां खुल जाएगा आपका रिजल्ट   
Step 4- अपना रोल नंबर दर्ज करें, आंसर की भी पीडीएफ फाइल में दिखाई देगी. 
Step 5- आपका रिजल्ट दिख जाएगा
Step 6- रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. 

Source : News Nation Bureau

NEET NEET Result 2020 NEET Exam 2020 Shoeb aftab
      
Advertisment