नवाज़ को बधाई देने पर पीएम मोदी पर भड़की शिवसेना, कहा शिवाजी ने कभी ‘देश के दुश्मनों’ को नहीं दी शुभकामना

नवाज शरीफ को जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के तरफ से बधाई देने को लेकर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया वयक्त की है।

नवाज शरीफ को जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के तरफ से बधाई देने को लेकर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया वयक्त की है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
नवाज़ को बधाई देने पर पीएम मोदी पर भड़की शिवसेना, कहा शिवाजी ने कभी ‘देश के दुश्मनों’ को नहीं दी शुभकामना

पीएम नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के तरफ से बधाई देने को लेकर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संपादकीय के जरिए शिवसेना सामना में कहा है कि छत्रपति शिवाजी ने कभी भी ‘देश के दुश्मनों’ को इस तरह की शुभकामनाएं नहीं दीं।

Advertisment

शिवसेना ने अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘शिवाजी महाराज के विचारों के बारे में सबसे अद्भुत बात यह है कि वह स्वराज्य के दुश्मनों को देश का दुश्मन मानते थे। शिवाजी महाराज ने कभी औरंगजेब, अफजल खान और शाइस्ता खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दीं।’

शिवाजी की मूर्ति को लेकर सामना में कहा गया है, 'हम नेताओं से सिर्फ इतना ही कहते हैं कि वे निम्नस्तरीय राजनीति खेलने के लिए शिवाजी का इस्तेमाल न करें। जो लोग छत्रपति पर अधिकारों का दावा ठोक रहे हैं, वे अंत में धूल ही फांकेंगे। वे इतिहास को अच्छी तरह याद रखेंगे।'

शिवसेना ने कहा, ‘शिवसैनिक और शिवाजी के प्रशंसक जहां छत्रपति की शान में नारे लगा रहे थे, वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता मोदी के नाम के नारे लगा रहे थे। क्या कोई भी अपनी तुलना शिवाजी से कर सकता है? मोदी खुद भी इस बात को मंजूर नहीं करेंगे।’

गोरतलब है कि रविवार को शिवाजी की मूर्ति की स्थापना के बाद उद्धव ठाकरे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्हें अपने भाषण को बीच में ही रोकना पड़ा था, क्योंकि जब वे बोल रहे थे तभी बीजेपी के समर्थक बार-बार ‘मोदी, मोदी’ का नारा लगा रहे थे।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Nawaz Sharif ShivSena
      
Advertisment