शिवसेना छोड़े बीजेपी का साथ, हम साबित करेंगे हमारे पूर्वज भारतीय थे: असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शिवसेना को चुनौती देते हुए कहा है कि वे लोग प्रधानमंत्री मोदी से डरे हुए हैं और अपनी कायरता छुपाने के लिए उनके ख़िलाफ़ संपदाकीय पन्ने पर लिखते रहते हैं.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
शिवसेना छोड़े बीजेपी का साथ, हम साबित करेंगे हमारे पूर्वज भारतीय थे: असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM के अध्यक्ष और सांसद

राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी को लेकर शिवसेना बार-बार बीजेपी पर निशाना साध रही है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित दशहरा रैली के दौरान राम मंदिर के निर्माण में हो रही देरी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, यह अप्रोच काम नहीं करेगा... मंदिर का निर्माण कीजिए या स्वीकार कर लीजिए कि यह भी एक जुमला था.' वहीं मोदी लहर को लेकर ठाकरे ने कहा, 'अब देश में 2014 की तरह लहर नहीं है.'

Advertisment

शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शिवसेना को चुनौती देते हुए कहा है कि वे लोग प्रधानमंत्री मोदी से डरे हुए हैं और अपनी कायरता छुपाने के लिए उनके ख़िलाफ़ संपदाकीय पन्ने पर लिखते रहते हैं. वो मोदी और फडनवीस सरकार का साथ छोड़कर दिखाएं. 

ओवैसी ने कहा, 'मैं शिवसेना से अनुरोध करता हूं कि वो संपादकीय लिखना बंद करें और मोदी-फडनवीस सरकार का साथ छोड़ दें. मैं भी उन्हें साबित कर दूंगा कि मेरे पूर्वज भी भारतीय थे.'

और पढ़ें- शिवसेना का बीजेपी पर निशाना, कहा- 'मंदिर बनवाइए या मानिए कि यह भी एक जुमला था'

इससे पहले शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, 'अगर मंदिर को लेकर अभी क़ानून नहीं बना तो कभी नहीं बन पाएगा. अभी हमारे पास बहुमत है हमें नहीं पता कि 2019 में चुनाव बाद क्या स्थिति होगी. राम मंदिर का मुद्दा विश्वास का मुद्दा है इसे कोर्ट नहीं सुलझा सकती. राजनीतिक इच्छा शक्ति हो तो मोदी जी इसे पूरा कर सकते हैं.'    

Source : News Nation Bureau

Sanjay Raut ram-mandir asaduddin-owaisi ShivSena owaisi Ram Temple Fadnavis govt AIMIM modi govt
      
Advertisment